---विज्ञापन---

ताजा खबर

Battery Life Tips: फोन को 100% चार्ज करने से खराब हो सकती है बैटरी, ये 5 टिप्स बढ़ाएंगे इसकी उम्र

एक्सपर्ट बताते हैं कि स्मार्टफोन को बार-बार 100% चार्ज करना बैटरी के लिए हानिकारक है. इससे बैटरी जल्दी क्षमता खो देती है और ओवरहीटिंग का खतरा बढ़ता है. जानें कैसे 20-80% चार्जिंग, ब्रैंडेड चार्जर और सही चार्जिंग आदतों से आप अपनी बैटरी की उम्र बढ़ा सकते हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Nov 20, 2025 10:02
फोन की बैटरी बढ़ाने के टिप्स. (Photo-Freepik)

Smartphone Battery Health Tips: आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं. लेकिन ज्यादातर लोग अपने फोन को हमेशा 100 प्रतिशत तक चार्ज करना पसंद करते हैं. यह आदत सुनने में सही लगती है, लेकिन एक्सपर्ट बताते हैं कि लंबे समय में इससे बैटरी की हेल्थ खराब हो सकती है.

बैटरी लाइफ पर पड़ता है असर

स्मार्टफोन में लिथियम-आयन बैटरी होती है, जिसकी चार्ज साइकल सीमित होती है. जब आप बार-बार फोन को पूरी तरह 100 प्रतिशत तक चार्ज करते हैं, तो बैटरी जल्दी अपनी क्षमता खोने लगती है. इसका मतलब है कि समय के साथ बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है और चार्ज भी पहले जैसी तेजी से नहीं पकड़ती.

---विज्ञापन---

हाई वोल्टेज से बैटरी को नुकसान

100 प्रतिशत चार्ज होने पर बैटरी पर हाई वोल्टेज का दबाव पड़ता है. यह दबाव बैटरी की केमिकल संरचना को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि फोन को 80-90 प्रतिशत तक चार्ज रखना बेहतर होता है, ताकि बैटरी पर तनाव कम पड़े.

ओवरहीटिंग का खतरा

जब फोन पूरी तरह चार्ज हो जाता है, तो चार्जर और बैटरी के बीच अतिरिक्त ऊर्जा को मैनेज करना पड़ता है. इससे फोन गर्म हो सकता है और लगातार ओवरहीटिंग होने से बैटरी की उम्र तेजी से कम हो जाती है.

---विज्ञापन---

रातभर चार्जिंग से बचें

कई लोग फोन को रातभर चार्जिंग पर लगाकर सोते हैं. इससे फोन लगातार 100 प्रतिशत चार्ज स्टेट में रहता है और माइक्रो-चार्जिंग लूप्स चलते रहते हैं. यह बैटरी के लिए बेहद हानिकारक है और इसे जल्दी खराब कर सकता है.

बैटरी लंबे समय तक कैसे चलाएं

  • फोन को 20-80 प्रतिशत के बीच चार्ज रखें.
  • रातभर चार्जिंग से बचें.
  • बार-बार फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह गर्मी बढ़ाती है.
  • हमेशा असली या ब्रैंडेड चार्जर का ही उपयोग करें.

ये भी पढ़ें- जानिए कैसे करें अपने AC को सीजन के लिए सही तरीके से बंद, ताकि अगले साल चले नए जैसा

First published on: Nov 20, 2025 10:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.