---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda का हुआ निधन, वेंटिलेटर पर 11 दिनों से लड़ रहे थे जिंदगी की जंग

Rajvir Jawanda Death: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा अब हमारे बीच इस दुनिया में नहीं रहे हैं. 11 दिनों से वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ने वाले राजवीर जवांदा का निधन हो गया है. इस दुखद खबर से पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 8, 2025 12:07
Rajvir Jawanda dies, Rajvir Jawanda death
पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda का हुआ निधन

Rajvir Jawanda Death: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन हो गया है. 11 दिन से सिंगर मोहाली के हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास हुए एक बड़े सड़क हादसे में राजवीर जवांदा को गंभीर चोट आई थी. सिर और रीढ की हड्डी में गंभीर चोट आने के बाद से ही राजवीर अस्पताल में भर्ती थे. मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान आज सुबह राजवीर जिंदगी से जंग हार गए और उनका निधन हो गया. राजवीर महज 35 साल के थे और अब उनके जाने की खबर से उनके फैंस भी सदमे में आ गए हैं.

कैसे हुआ एक्सीडेंट?

राजवीर जवंदा के साथ जब हादसा हुआ तब वो मोटरसाइकिल पर सवार होकर शिमला से सोलन जा रहे थे. बद्दी के पास वो मोटरसाइकिल पर अपना बैलेंस खो बैठे जिसकी वजह से भयानक हादसा हो गया. आनन-फानन में सिंगर को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन हॉस्पिटल में पहुंचते ही राजवीर को दिल का दौरा भी पड़ गया. इसके बाद उन्हें मोहाली के फॉर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भी राजवीर 11 दिनों से वेंटिलेटर पर थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर हैं मशहूर पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda, एक्सीडेंट के 3 दिन बाद भी नाजुक है हालत

सेलेब्स ने की थी सलामती की दुआ

राजवीर के निधन से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं हादसे के बाद भी दिलजीत दोसांझ, गिप्पी ग्रेवाल, एमी विर्क, नीरू बाजवा और कंवर ग्रेवाल जैसे कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनकी सलामती की दुआ की थी. दिलजीत दोसांझ ने तो हांगकांग में हो रहे अपने कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ से अपील की थी कि वो राजवीर के लिए दुआ करें.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘दुआ में बहुत असर है…’, Diljit Dosanjh ने कॉन्सर्ट के बीच किसके लिए मांगी दुआ? देखें वीडियो

कौन थे राजवीर जवांदा?

राजवीर ने साल 2014 में ‘मुंडा लाइक मी’ गाने से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके साथ उन्होंने ‘खुश रह कर’, ‘तू दिसा पैंदा’, ‘सरनेम’, ‘सरदारी’, ‘आफरीन’, ‘डाउन टू अर्थ’, ‘लैंडलॉर्ड’ और ‘कंगनी’ जैसे हिट गाने दिए थे. म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ-साथ राजवीर ने पंजाबी फिल्मों में भी काम कर अपनी पहचान बनाई. राजवीर ने ‘जींद जान’ और ‘मिंडो तसीलदारनी’ जैसी फिल्मों में काम कर ऑडियंस के दिल में अपनी जगह बनाई थी.

First published on: Oct 08, 2025 11:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.