---विज्ञापन---

ताजा खबर

घने कोहरे के कारण पंजाब के स्कूलों में 13 तक छुट्टियां, IMD के ताजा अलर्ट के बाद शिक्षामंत्री का ऐलान

Punjab School Holidays: पंजाब में बढ़ते घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रदेशभर के स्कूलों में 13 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने यह फैसला मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 7 से 9 जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट जारी करने के बाद किया. कोहरा बढ़ा तो छुट्टियां और आगे बढ़ाई जाएंगी.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Jan 7, 2026 22:08
Punjab School Holidays

Punjab School Holidays: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घने कोहरे और भीषण ठंड के कारण 13 जनवरी तक प्रदेश के सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दीं. सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में 13 जनवरी तक कक्षाएं स्थगित रहेंगी. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 7 से 9 जनवरी तक पंजाब में घने कोहरे की चेतावनी जारी की थी. न्यूनतम तापमान भी गिरकर 7 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. पंजाब के शिक्षा मंत्री ने अपने फैसले की जानकारी अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी शेयर की.

यह भी पढ़ें: SIR के दूसरे चरण में बड़ा बदलाव, 9 राज्यों और 3 UT की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाए गए लगभग 6.5 करोड़ नाम

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री मान के निर्देश पर लिया निर्णय

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक्स पर लिखा कि घने कोहरे और भीषण ठंड के कारण राज्य भर के सभी स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की है. यह निर्णय पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार लिया गया है. इस कदम का उद्देश्य छात्रों और स्कूल कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है. शिक्षा मंत्री ने पुष्टि की कि स्कूल 14 जनवरी, 2026 को फिर से खुलेंगे. साथ ही यह भी कहा कि यदि आने वाले दिनों में कोहरे और ठंड की स्थिति बिगड़ती है और स्कूलों की छुट्टियां आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं.

---विज्ञापन---

पंजाब में कैसा रहा मौसम? IMD का पूर्वानुमान भी जानें

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 13.4 डिग्री सेल्सियस और 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा. आज सुबह भी बीते दिन की घने कोहरे से दिन की शुरुआत हुई थी. बीते दिन की अपेक्षा आज दिन ज्यादा ठंडा रहा. अधिकतम तापमान में 5.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. आईएमडी ने अगले पांच दिन के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार 7 से 9 जनवरी तक घना कोहरा बना रह सकता है और अगले पांच दिन में तापमान के और गिरने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: तुर्कमान गेट बवाल में क्यों उठने लगा SP सांसद का नाम? जानिए – आधी रात वहां क्यों गए थे मोहिबुल्लाह नदवी

First published on: Jan 07, 2026 10:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.