Big Accident In India 2025: प्लेन क्रैश से लेकर महाकुंभ में भगदड़ तक… ये हैं इस साल के वो बड़े हादसे; जिनसे दहला देशसाल 2025 शुरुआत से ही लोगों के लिए कुछ खास नहीं रहा. जनवरी से लेकर अब तक कई बड़े हादसों ने लोगों को झकझोर दिया है. कुंभ भगदड़, पहलगाम अटैक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, मुंबई ट्रेन हादसा, बेंगलुरु भगदड़ और अहमदाबाद प्लेन क्रैश, तेलंगाना के संगारेड्डी में फार्मा फैक्ट्री में ब्लास्ट, उत्तर प्रदेश के गोंडा में सरयू नहर में गिरी कार और फिर उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटा. इन सभी घटनाओं में कई लोगों की मौत हुई.
महाकुंभ भगदड़
साल 2025 की शुरुआत हुई ही थी. तभी 29 जनवरी, 2025 को प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे थे. तभी अचानक यहां लोगों की भारी भीड़ जमा होने लगी और भगदड़ मच गई. इस दौरान हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे.
दिल्ली भगदड़
महाकुंभ के बाद ही 15 फरवरी 2025 को दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी. दरअसल, एक यात्री के सिर से भारी सामान गिरने से अफरातफरी मची थी जिसने भगदड़ का रूप ले लिया था. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई थी.
पहलगाम आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकी हमला हुआ था. मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर बैसरन घाटी में छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इनमें कर्नाटक, ओडिशा, कानपुर आदि राज्यों के लोग शामिल थे. इस हमले में कर्नाटक के रियल एस्टेट एजेंट, ओडिशा के अकाउंटेंट, और कानपुर के व्यापारी जैसे लोग मारे गए थे.
बेगलुरु भगदड़
आईपीएम में लंबे इंतजार के बाद RCB ने बड़ी जीत दर्ज की थी. इसके उपलक्ष्य में 4 जून 2025 को बेंगलुरु में बड़ा जश्न मनाया जाना था. इस दौरान यहां लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी और 30 से ज्यााद लोग घायल हुए थे. वहीं, चिन्नास्वामी स्टेडियम में 35000 दर्शकों की ही क्षमता है, लेकिन यहां लाखों की संख्या में लोग पहुंच गए थे और इन लोगों को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली तो भीड़ ने गेट तोड़ दिया और भगदड़ मच गई.
मुंबई में ट्रेन हादसा
मुंबई के मुंब्रा रेलवे स्टेशन के नजदीक 9 जून 2025 की सुबह चलती लोकल ट्रेनों से 10 यात्री नीचे गिर गए, इनमें से 4 की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए. मरने वालों में जीआरपी कॉन्स्टेबल भी शामिल थे. ये सभी ट्रेन के गेट पर खड़े थे. घटना सुबह 9:30 बजे मुंब्रा के आगे दिवा और कोपर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई थी.
रेलवे के मुताबिक संभवतः ये यात्री ट्रेनों के फुटबोर्ड से लटके हुए थे. विपरीत दिशा में ट्रेनों के नजदीक से गुजरने के समय उनके बैग एक-दूसरे से टकरा गए, ऑफिस टाइम होने के कारण ट्रेन में भीड़ भी ज्यादा थी, जिससे यह हादसा हुआ.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश
ये हादसा पूरे साल का सबसे दर्दनाक हादसा रहा. 12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी. यह भारत के विमानन इतिहास के सबसे भीषण हादसों में से एक था. इस हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति ही जिंदा बचा था.
तेलंगाना में फार्मा फैक्ट्री में ब्लास्ट
तेलंगाना के संगारेड्डी में स्थित एक फार्मा फैक्ट्री के रिक्टर में ब्लास्ट हुआ. इस दौरान हादसे में करीब 40 लोगों की मौत हुई थी जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में फटा बादल
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 5 अगस्त 2025 को धराली गांव में बादल फटा था. इस दौरान खीर गंगा नदी में आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी. इस त्रासदी में 5 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और करीब 100 लोग लापता थे.
आंध्र प्रदेश में भगदड़
वहीं, 9 जनवरी 2025 को आंध्र प्रदेश के तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शनम के टिकट के लिए लोग लाइन में लगे थे. अचानक गेट खुला और भगदड़ मच गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी.
गोवा में भगदड़
गोवा के शिरगाओ स्थित लैराई देवी जात्रा मंदिर में 3 मई 2025 को लगभग 70 हजार लोग मौजूद थे. एक भक्त ने अपनी बेंत से बल्ब को छूने की कोशिश की, जिससे उसे बिजली का झटका लगा और वह अन्य लोगों के ऊपर गिर गया. मंदिर में भगदड़ मच गई और 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 घायल हो गए.
तमिलनाडु के करूर में भगदड़
तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को अभिनेता से राजनेता बने विजय की एक रैली आयोजित की गई थी. विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कजगम के बैनर तले इस रैली में 10 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद थी, लेकिन 3 गुना ज्यादा लोग पहुंच गए. विजय के देर से पहुंचने के कारण भीड़ बढ़ती चली गई और फिर भगदड़ मच गई. हादसे में करीब 41 लोगों की मौत हुई थी और 50 से ज्यादा घायल हुए थे.










