---विज्ञापन---

ताजा खबर

Kitchen Tips: अरबी छीलने पर हाथों में होती है खुजली, इन 5 तरीकों से काटेंगे तो नहीं होगी परेशानी

Kitchen Tips: ऐसा कई बार होता है कि अरबी छीलते समय हाथों में खुजली और जलन होने लगती है, खासकर जब इसे कच्चा छीला जाए। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय, जिनसे आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Sep 6, 2025 15:31

Kitchen Tips: अरबी एक कॉमन सब्जी है जो अधिकतर घरों में बनाई जाती है। लोगों को ये सब्जी खाना तो पसंद होती है लेकिन इसे बनाना मुश्किल काम होता है। दरअसल, कई लोगों को अरबी छीलते समय हाथों में जलन और खुजली की समस्या होती है। इस वजह से कुछ लोग इसे बनाना टालते हैं। अगर आपको भी ऐसी समस्या होती है तो हमारी ये रिपोर्ट जरूर पढ़ें। हम आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए कुछ हैक्स बता रहे हैं जो काफी आसान है और हर कोई अपना सकता है। जैसे की हाथों में सरसो का तेल लगाना या हाथों में ग्लवस पहन सकते हैं। चलिए जानते हैं अरबी छिलने के 5 आसान उपायों के बारे में।

हाथों में लगाएं सरसों का तेल

अरबी छीलते समय जलन और खुजली से बचने के लिए हाथों में सरसों का कच्चा तेल लगाएं। इससे त्वचा पर एक परत बन जाती है, जो जलन से बचाती है और आपकी अरबी भी जल्दी छिल जाएगी।

---विज्ञापन---

कपड़े से रगड़कर छीलें अरबी

आप चाहें तो अरबी को एक मोटे कपड़े या तौलिए में रखकर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे उसका छिलका उतर जाएगा और हाथों में कोई जलन या खुजली नहीं होगी।

ये भी पढ़ें-Garlic And Honey Benefits: किचन में रखी बस इस एक चीज से घटाएं वजन, बढ़ाएं ग्लो – जानिए कैसे?

---विज्ञापन---

अरबी को पहले उबाल लें

अगर आप आसान तरीका अपनाना चाहते हैं, तो अरबी को पहले ही उबाल लें। उबली अरबी का छिलका आसानी से उतर जाता है और जलन-खुजली की दिक्कत नहीं होती।

नारियल के छिलके का उपयोग करें

अगर घर में नारियल है, तो उसके छिलके को मोड़कर अरबी पर रगड़ें। यह तरीका न केवल आसान है, बल्कि हाथ भी सुरक्षित रहते हैं।

नमक और नींबू का प्रयोग करें

अरबी छीलने से पहले हाथों में थोड़ा नमक लगाएं या चाकू पर आधा नींबू रगड़ लें। इससे चिपचिपाहट कम होगी और जलन भी नहीं होगी।

आप चाहें तो इन तरीकों को अरबी छीलते समय अपना सकते हैं। इसके साथ ही खुजली और जलन से छुटकारा पा सकते हैं और अपना काम आसान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Healthy Ragi Pizza Recipe: हेल्थ का ध्यान रखते हुए भी खाएं पिज्जा, बस फॉलो करें ये टिप्स

First published on: Sep 06, 2025 03:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.