---विज्ञापन---

ताजा खबर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 6500 परिवारों की जिंदगी छाया अंधेरा, बिजली व्यवस्था चरमराई

ग्रेनो वेस्ट की इकोविलेज सोसाइटी में हाईटेंशन वैक्यूम सर्किट में बारिश का पानी भर गया। फॉल्ट के कारण 6500 परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। निवासियों का आरोप है कि मेंटेनेंस एजेंसी की लापरवाही के कारण 52 टावरों में रहने वाले लोग पानी और अन्य सुविधाओं से वंचित हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 1, 2025 00:02
Greater Noida West society, Ecovillage Society, PowerCut Greater Noida News, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सोसाइटी, सुपरटेक इकोविलेज सोसाइटी , पावरकट, ग्रेटर नोएडा समाचार
सुपरटेक इकोविलेज सोसाइटी में बिजली गुल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज सोसाइटी में हाईटेंशन वैक्यूम सर्किट में बारिश का पानी भर गया। फॉल्ट के कारण 6500 परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। निवासियों का आरोप है कि 10 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सोसाइटी में बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई है। निवासियों ने बताया कि मेंटेनेंस टीम ने जानकारी दी है कि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है।

एचटी वैक्यूम सर्किट में खराबी से बिजली हुई गुल

निवासियों का आरोप है कि मेंटेनेंस एजेंसी की लापरवाही के कारण 52 टावरों में रहने वाले लोग पानी और अन्य सुविधाओं से वंचित हैं। निवासियों ने बताया कि बुधवार देर रात हुई बारिश के बाद बेसमेंट में पानी भर गया था। जलभराव के कारण सोसाइटी के मुख्य एचटी वैक्यूम सर्किट में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे सोसाइटी में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। निवासियों को उम्मीद थी कि जल्द ही बिजली आ जाएगी। जैसे ही टीम को लगा कि खराबी दूर हो गई है, एचटी वैक्यूम सर्किट में फिर से खराबी आ गई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 14वीं मंजिल से सीधे बेसमेंट में जा गिरी लिफ्ट, बाल-बाल बचा युवक

लिफ्ट बंद होने से निवासी परेशान

निवासियों ने बताया कि डीजी बंद होने के बाद सोसायटी में लिफ्ट का संचालन भी बंद हो गया। लोग अपने घरों में कैद हो गए। निवासियों ने बताया कि उन्हें 15 से 18 मंजिल नीचे जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। शाहबेरी में रहने वाले लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा।

---विज्ञापन---

बिजली व्यवस्था भी हुई बेकार

निवासियों ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे से उनकी बिजली आपूर्ति बाधित है। शाहबेरी को गाजियाबाद से आपूर्ति होती है। बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछने पर पता चला कि जलभराव के कारण आपूर्ति बाधित हुई है, इसे ठीक किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटियों में भी बिजली कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: बारिश ने नोएडा प्राधिकरण के ड्रेनेज सिस्टम की खोली पोल, अब IIT टीम लगाएगी गलती का पता

First published on: Aug 01, 2025 12:02 AM

संबंधित खबरें