---विज्ञापन---

दिल्ली

MCD उपचुनाव से पहले AAP को लगा झटका, पूर्व विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

दिल्ली में MCD उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और सात बार के विधायक शोएब इकबाल ने AAP से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने इलाके की सीट पर आले इकबाल और शोएब इकबाल की मर्जी के बिना उम्मीदवार का ऐलान किया, जिससे वे नाराज हो गए. शोएब इकबाल ने कहा कि अब उनका आम आदमी पार्टी से कोई नाता नहीं रहेगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Nov 9, 2025 23:05
shoeb Iqbal
शोएब इकबाल

दिल्ली में MCD उपचुनाव को लेकर आज ही आम आमदी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों का ऐलान किया गया. उम्मीदवारों के ऐलान से कुछ समय बाद ही आम आदमी पार्टी के नेता नाराज हो गए. पूर्व विधायक शोएब इकबाल से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि अब आप से मेरा कोई लेना देना नहीं है.

शोएब इकबाल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि निगम चुनाव में इलाके की सीट पर आम आदमी पार्टी ने आले इकबाल और शोएब इकबाल की मर्जी के बगैर उम्मीदवार का एलान कर दिया. जिससे शोएब इकबाल नाराज हो गए और इस्तीफा दे दिया है.

---विज्ञापन---

7 बार विधायक रह चुके हैं शोएब इकबाल

बता दें कि शोएब इकबाल 7 बार विधायक रहे हैं. शोएब इकबाल का कहना है कि अब उनका आम आदमी पार्टी से कोई नाता नहीं है और कभी भी आम आदमी पार्टी से संबंध नहीं रहेगा. इकबाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई और पार्टी की नीतियों से तंग आकर वो इस्तीफा दे रहे हैं.

वीडियो जारी कर शोएब मलिक ने कहा कि मैं, शोएब इकबाल, पार्टी के सभी पदों और आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी अपने वादे पूरे करने में नाकाम रही है और दिल्ली की जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. मैं उनकी विचारधारा और रणनीति से तंग आ चुका था इसलिए मैंने आज आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अब मैं इससे जुड़ा नहीं हूं.

यह भी पढ़ें: कृत्रिम बारिश का झूठ, जुमलों की बारिश में डूबा बीजेपी का प्रोपेगेंडा, AAP का अनूठा विरोध वीडियो वायरल

शोएब इकबाल दिल्ली के मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक रहे हैं. वे आखिरी बार 2020 के विधानसभा चुनावों में मटिया महल से दिल्ली विधानसभा के लिए चुने गए थे. वो पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में रहे और इकबाल 2020 के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.

First published on: Nov 09, 2025 07:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.