---विज्ञापन---

ताजा खबर

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्थापक-सप्ताह समारोह में विद्यार्थियों को दी देश प्रेम की सीख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्यार्थियों को शिक्षा, अनुशासन, स्वच्छता और देशप्रेम को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी. उन्होंने मेहनत, लक्ष्य के प्रति समर्पण और सांस्कृतिक-खेल गतिविधियों में भागीदारी को सफलता का आधार बताया.

Author Edited By : Bhawna Dubey
Updated: Dec 4, 2025 15:16

गोरखपुर में आज हुए महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के ‘संस्थापक-सप्ताह समारोह का योगी आदित्यनाथ ने अखंड ज्योति रथ में दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद सीएम योगी ने गौशाला जाकर पक्षियों को दाना भी खिलाया जिससे उनका पशु-पक्षियों में प्रेम भी देखने को मिला. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुख्य अतिथि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी भी उपस्थित रहे.

इस मौके पर शिक्षा परिषद के कई विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया. इस कार्यक्रम ने शिक्षा, संस्कृति और अनुशासन के प्रति परिषद की वर्षों से चली आरही परंपरा को एक बार फिर सशक्त रूप से प्रदर्शित किया.

---विज्ञापन---

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र का भविष्य होते हैं और उन्हें शिक्षा, अनुशासन तथा संस्कारों को अपने जीवन में सबसे पहले रखना चाहिए. जिससे उनको जीवन में नई राह मिलेगी. सीएम योगी ने बच्चों को मेहनत, लगन और लक्ष्य के प्रति समर्पण करने की सीख दी. उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास ही सफलता का मार्ग बनाते हैं.

सीएम योगी ने विद्यार्थियों को स्वच्छता, देश के प्रति प्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया साथ ही बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेने की प्रेणना दी. मुख्यमंत्री ने सेना के अनुशासन का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों से देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देने का संकल्प लेने की गुजारिश की.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 04, 2025 03:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.