---विज्ञापन---

ताजा खबर

‘हम निष्पक्ष जांच चाहते हैं…’, BMW कार हादसे में आरोपी गगनप्रीत के वकील ने ऐसा क्यों कहा?

दिल्ली के धौला कुंआ में बीते दिनों हुए BMW कार और बाइक एक्सीजडेंट मामले में आरोपी गगनप्रीत कौर के वकील प्रदीप राणा का बयान सामने आया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Sep 20, 2025 16:04
फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

Dhaula Kuan BMW Accident Case: दिल्ली के धौला कुंआ में बीते दिनों हुए BMW कार और बाइक एक्सीजडेंट मामले में आरोपी गगनप्रीत कौर के वकील प्रदीप राणा का बयान सामने आया है.

गगनप्रीत कौर के वकील ने कहा, हम निष्पक्ष जांच चाहते हैं, और हम जांच एजेंसी द्वारा अनुरोध किए जाने पर, यदि आवश्यक हो, तो आरोपी का मोबाइल फोन और ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं… इसमें कोई समस्या नहीं है. बल्कि, यह आरोपी के पक्ष में है, और इसका कारण यह है कि दुर्घटना के तुरंत बाद आरोपी गगनप्रीत के मोबाइल फोन से पीसीआर कॉल की गई थी, जो उसकी मदद करने की इच्छा को दर्शाता है…

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, मने वैन के चालक गुलफाम और आरोपी गगनप्रीत के सीडीआर को सुरक्षित रखने के लिए आवेदन दायर किया है. अदालत ने जांच एजेंसी को इसे सुरक्षित रखने के लिए नोटिस जारी किया है क्योंकि यह मुकदमे के दौरान एक महत्वपूर्ण सबूत हो सकता है.

---विज्ञापन---

जमानत याचिका पर सुनवाई हुई स्थगित

वहीं, दूसरी ओर, शिकायतकर्ता के वकील अतुल कुमार ने कहा, जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार, 24 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इसे इसलिए स्थगित किया गया है क्योंकि दिल्ली पुलिस को मामले की जांच के लिए और समय चाहिए और उन्होंने अनुरोध किया है कि कुछ जरूरी जांच पूरी होने के बाद जमानत पर सुनवाई करना बेहतर होगा. अदालत ने सहमति जताई और मामले की सुनवाई बुधवार के लिए निर्धारित की गई है… वह (मृतक की पत्नी) अभी भी अस्पताल में भर्ती है.

यह भी पढ़ें- Delhi BMW Crash: ”अगर महिला है तो आप जमानत दे सकते हैं”, BMW कार हादसे की आरोपी ने अदालत से कही ये बात

कल, दिल्ली पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों ने कहा है कि वह बयान देने की स्थिति में नहीं है और इसमें 2-3 दिन लगेंगे. इसलिए, दिल्ली पुलिस ने पहले उसकी जांच करने और आगे की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए और समय मांगा. इसके अलावा, जांच के अन्य पहलू भी हैं, इसलिए उन्होंने और समय मांगा है.

First published on: Sep 20, 2025 04:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.