---विज्ञापन---

ताजा खबर

मोकामा हॉट सीट पर ‘बाहुबली’ टक्कर, क्या अनंत सिंह को हरा पाएगा तेजस्वी का ये ‘दांव’?

बिहार चुनाव 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोकामा विधानसभा क्षेत्र हॉट सीट बन चुकी है. यहां अनंत सिंह बनाम सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच होगी दो-दो बाहुबलियों की टक्कर. आइए जानते हैं इनके बारे में.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 27, 2025 12:02
anant singh mla

बिहार चुनाव 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. 6 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग होगी. वहीं, दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को होने वाली है. बिहार बाहुबलियों का गढ़ है, यहां अधिकतर सीटों पर उम्मीदवारी भी इन्हें दी गई है. मोकामा सीट में इनमें सबसे चर्चित रही है. यहां से अनंत सिंह, जो पूर्व बाहुबली और जेडीयू से विधायक है.

2025 के विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें एक बार फिर से टिकट दिया गया है. यह सीट इस बार हॉट सीट बन गई है क्योंकि तेजस्वी ने भी अनंत सिंह के किले को ढ़हाने के लिए एक और बाहुबली को उतारा है.

---विज्ञापन---

कौन हैं अनंत सिंह के सामने?

अनंत सिंह का मुकाबला करने के लिए तेजस्वी यादव ने बाहुबली और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी को टिकट दिया है. बता दें कि सूरजभान पहले एलजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं लेकिन अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर राजद का दामन थाम लिया है. इसे तेजस्वी की सोची समझी प्लानिंग माना जा रहा है क्योंकि इस सीट पर अनंत सिंह का दबदबा काफी पुराना है.

ये भी पढ़ें-‘बाहुबली मुन्ना शुक्ला की हत्या की हो रही साजिश’, जेल शिफ्ट होने पर बेटी और आरजेडी प्रत्याशी ने जताया शक

---विज्ञापन---

उनके वर्चस्व को सीधी टक्कर देने के लिए किसी मजबूत दावेदार की जरूरत थी. इसलिए, सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को राजद ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. पटना जिले से मोकामा विधानसभा को हॉट सीट बताया जा जा रहा है.

नब्बे के दश्कों का अंडरवर्ल्ड है सुरजभान

सूरजभान सिंह बिहार की राजनीति और गुंडाराज का एक पुराना नाम है. माना जाता है कि नब्बे के दश्कों में उन्हें अंडरवर्ल्ड में सक्रिय माना जाता था. बता दें कि 2000 में वे भी मोकामा सीट से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने उस वक्त अनंत सिंह के भाई दिलीप सिंह को पटखनी दी थी. इस बार उनकी पत्नी को टिकट दिया गया है. माना जाता है कि एक दौर था जब रेलवे का कोई भी ठेका सूरजभान की मर्जी के बिना पास नहीं होता था.

कौन हैं अनंत सिंह?

अनंत सिंह बिहार के चर्चित विधायकों में से एक हैं. उनका स्टाइल और तौर तरीका आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनता है. मोकामा सीट पर वे 2005 से अब तक यहां से विधायक है. इस बार भी उन्हें टिकट मिला है और अनंत सिंह ने नामांकन भी दाखिल कर लिया है. अनंत सिंह की कुल संपत्ति 37.88 करोड़ रुपए बताई गई है. हालांकि, अनंत सिंह पूर्व बाहुबली हैं तो उनके ऊपर 28 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

अनंत सिंह ने 2010 के चुनाव के समय निर्दलिीय सीट से चुनाव लड़ा था क्योंकि वे उस वक्त जेल में थे. मगर इसके बावजूद भी उन्हें वहां से प्रचंड बहुमत के साथ जीत मिली थी.

ये भी पढ़ें-‘सीएम नीतीश के आने से छठ की खुशियां बढ़ीं’, चिराग पासवान ने राजद को दिया करारा जवाब, बताया NDA का प्लान

First published on: Oct 27, 2025 11:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.