---विज्ञापन---

PF खाताधारक इस तारीख से पहले UAN और आधार करें लिंक, वरना…

PF Account UAN and Aadhaar Link Deadline: प्रोविडेंट फंड खाताधारकों के लिए जरूरी है कि वो जल्द से जल्द आधार को यूएएन नंबर से लिंक कर लें। ऐसा न करने पर अकाउंट होल्डर्स को कोई लाभ नहीं मिल सकेगा।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 10, 2024 11:59
Share :
PF Account UAN and Aadhaar Link Deadline
पीएफ खाता यूएएन और आधार लिंक

PF Account UAN and Aadhaar Link Deadline: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रोविडेंट फंड अकाउंट होल्डर के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार से लिंक करने के लिए कहा है। इसके लिए पहले 30 नवंबर आखिरी तारीख थी लेकिन इसके बाद ईपीएफओ ने डेट को आगे बढ़कर 15 दिसंबर 2024 कर दिया और अब ये तारीख नजदीक आ चुकी है। इसलिए उन सभी प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) खाताधारकों के लिए जरूरी है कि वो 15 दिसंबर तक बैंक खाते और UAN को आधार से लिंक कर लें।

15 दिसंबर तक UAN और आधार करें लिंक

PF खाताधारकों के लिए जरूरी है कि वो बैंक खाते और यूएएन को आधार से लिंक कर लें। 15 दिसंबर तक इस काम को निपटा लें वरना यूएएन एक्टिव नहीं होगा और कर्मचारियों को रोजगार से संबंधित ईएलआई योजना का फायदा भी नहीं मिल सकेगा।

---विज्ञापन---

ईएलआई योजना क्या है? 

ईएलआई यानी रोजगार-लिंक्ड प्रोत्साहन (Employment-Linked Incentive Scheme) एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य औपचारिक रोजगार को बढ़ावा देना है। साथ ही एम्प्लॉयर्स पर फाइनेंशियल दबाव को कम करना है। केंद्रीय बजट 2024 में ELI स्कीम को पेश किया था। इस स्कीम के तहत कर्मचारियों को फायदा हो सकता है। इसलिए यूएएन नंबर से आधार और बैंक खाते को समय रहते जरूर लिंक कर लीजिए। अगर आप इस बात से कन्फ्यूज है कि यूएएन से आधार लिंक है या नहीं? तो आइए पहले इसका स्टेटस चेक कर लेते हैं।

ये भी पढ़ें- PPF Account होने वाला है मैच्योर? तो जान लीजिए डेट बढ़ाने में भलाई या नया खाता खुलवाना रहेगा सही?

---विज्ञापन---

पहले चेक कर लें आधार से यूएएन लिंक है नहीं?

  1. सबसे पहले ईपीएफओ (EPFO) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. यूएएन नंबर और और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  3. मैनेज टैब पर क्लिक करें, यहां केवाईसी का ऑप्शन मिलेगा।
  4. इसके लिए वेरीफाईड डॉक्यूमेंट टैब को सेलेक्ट करें।
  5. स्क्रीन पर आधार की डिटेल्स शो न हो तो इसका मतलब है कि आधार से यूएएन लिंक नहीं है। ऐसे में आप UAN और आधार को लिंक कर सकते हैं।

UAN और आधार कैसे लिंक करें

  1. सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. यहां यूएएन नंबर और पासवर्ड को एंटर कर लॉगिन करें।
  3. यूएएन नंबर और फोन नंबर पर आए ओटीपी एंटर करें।
  4. ओटीपी एंटर करने के बाद वेरीफाई करें।
  5. इसके बाद आधार नंबर और उससे जुड़ी जानकारी भरें।
  6. इसके बाद रजिस्टर्ड E-Mail ID और फोन पर OTP आएगा।
  7. ओटीपी को एंटर करने के बाद यूएएन से आधार लिंक हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- एक सवाल और चली गई 100 लोगों की नौकरी…कंपनी ने ऐसा क्या पूछ लिया?

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 10, 2024 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें