People Who Can’t Do Blood Donation: ये तो हमने कई बार सुना है कि रक्तदान महादान है। बहुत से लोग रेगुलर ब्लड डोनेट करते हैं। इस कार्य को कर कई लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है। लेकिन ये भी जान लें कि हर कोई ब्लड डोनर नहीं बन सकता। ये हम नहीं कह रहे बल्कि डॉक्टर अभिजीत सावंत ने अपने एक वीडियो में बताया है जो फिजिशियन हैं। चलिए फिर हम भी जान लेते हैं कि वो कौन से लोग हैं जो रक्तदान नहीं कर सकते। ये खबर हर किसी के लिए बड़े काम की है, वरना जान बचाने की जगह जान जा भी सकती है।
1. ये लोग नहीं कर सकते रक्तदान
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि कुछ लोग ऐसे हैं जिनका रक्तदान करना वर्जित है। इस लिस्ट में शारीरिक रूप से कमजोर लोग, कैंसर के मरीज, डायबिटीज, सुगर और मलेरिया से पीड़ित लोग शामिल हैं। इसके अलावा वो महिलाएं जो ब्रेस्ट फीड करवाती हों वो भी रक्तदान नहीं कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: सावधान! पति-पत्नी का ब्लड ग्रुप सेम हो तो क्या होगा? डॉक्टर से जानें
2. जो लोग एंटीबायोटिक दवा खाते हों
उन लोगों को भी बल्ड डोनेट नहीं करना चाहिए जो एंटीबायोटिक दवा खाते हों। जिन लोगों को कोई इंफेक्शन हुआ हो और हाल ही में यानी सात दिनों के अंदर उन्होंने एंटीबायोटिक खाए हों तो वो रक्तदान नहीं कर सकते। हालांकि कुछ हफ्तों बाद जब दवा का असर खत्म हो जाए तो वो रक्तदान कर सकते हैं।
3. जिसका वजन हो कम
ये जरूरी है कि हम किसी को ब्लड डोनेट कर रहे हैं तो पहले हम स्वस्थ होने चाहिए। अगर किसी का वजन कम है या फिर हीमोग्लोबिन कम है तो वो भी ब्लड डोनेट नहीं कर सकते। जानकारी के लिए बता दें कि आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो और वजन 49 किलो से ज्यादा तो ही आप इसके लिए एलिजिबल हैं।
4. फ्लू के शिकार लोग नहीं कर सकते
जिन लोगों को फ्लू, सर्दी-जुकाम आदि हुआ हो वो भी ब्लड डोनेट नहीं कर सकते। इसके अलावा जिनकी हाल ही में सर्जरी हुई हो वो भी इस लिस्ट से बाहर हैं।
5. टैटू या पियर्सिंग करवाई हो
अगर किसी ने हाल ही में टैटू बनवाया हुआ है नाक,कान या फिर कोई भी पियर्सिंग करवाई हो वो भी ब्लड डोनेट नहीं कर सकते। इसके लिए आपको कम से कम 4 महीने का इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे रेयर ब्लड ग्रुप कौन सा? जो सिर्फ 43 लोगों की बॉडी में पाया गया