Flight Rule For Kids: जहां पहले हवाई जहाज की यात्रा अधिकतर विदेश जाने के लिए की जाती थी। लेकिन अब तो एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए भी प्लेन का इस्तेमाल होना आम हो गया है। अगर कोई पूरी फैमिली के साथ कहीं जा रहा है और उनके परिवार में बच्चे भी हैं तो लोगों के दिमाग में सवाल आते हैं कि कितनी उम्र तक के बच्चों का फ्लाइट में टिकट नहीं लगता है। हालांकि बस और ट्रेन में तो 5 साल तक बच्चों तक का टिकट नहीं लगता है। चलिए फिर जान लेते हैं कि आखिर कितनी उम्र तक के बच्चों का प्लेन में नहीं लगता है टिकट?
कितनी उम्र तक के बच्चों का टिकट लेने की नहीं जरूरत
हवाई जहाज में यात्रा करने से पहले नियम जान लें कि अगर आपका बच्चा 2 साल से 12 साल तक का है तो उसके पास टिकट होना जरूरी है। ऐसे में ये साफ है कि 2 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए टिकट लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर आपके घर में भी 2 साल से छोटा बच्चा है तो बिना किसी टेंशन के देश-विदेश की यात्रा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इन 5 राशियों की लड़कियां प्यार में देती हैं धोखा, भूलकर भी न करें इश्क का इजहार
नहीं मिलेगी अलग सीट
अगर आपका बच्चा 2 साल से छोटा है तो उसका टिकट तो नहीं लेना है। हां एक बात का जरूर ध्यान रखें कि उसके लिए आपको अलग से सीट नहीं मिलेगी। बच्चे को आपको अपनी गोद में ही बैठना होगा। ऐसे में अगर आप सफर करने की तैयारी में हैं तो इस बात का ध्यान रखें वरना कई बार जुर्माना भी देने की नौबत आ सकती है।
बच्चे को छोड़ गए कई पेरेंट्स
ऐसा सुनने में कई बार आया है कि 5 साल तक के बच्चे का टिकट न लेने की वजह से कई लोगों को उन्हें छोड़कर यात्रा करनी पड़ी है। ऐसा बेल्जियम के एक कपल के साथ भी हुआ था जिन्हें अपने बच्चे को एयरपोर्ट पर अन्य फैमिली मेंबर के साथ छोड़ अपनी हवाई यात्रा करनी पड़ी। हालांकि रेल, बस में ऐसा होने पर आप तुरंत टिकट ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली BJP के इस नेता को बनाना चाहिए CM, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल ने बताया नाम