---विज्ञापन---

SSC Phase X Additional Result: एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज X एडिशनल का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

SSC Phase X Additional Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मैट्रिक स्तर, हायर सेकेंड्री (10 + 2) स्तर, ग्रेजुएट और उससे ऊपर के स्तर के लिए सेलेक्शन पोस्ट फेज X परीक्षा 2022 का एडमिशन रिजल्ट जारी कर दिया है। मैट्रिक स्तर के लिए अतिरिक्त 454 उम्मीदवारों को अगले दौर की स्क्रूटनी के लिए और 673 […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 30, 2023 12:35
Share :
SSC Phase X Additional Result
SSC Phase X Additional Result

SSC Phase X Additional Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मैट्रिक स्तर, हायर सेकेंड्री (10 + 2) स्तर, ग्रेजुएट और उससे ऊपर के स्तर के लिए सेलेक्शन पोस्ट फेज X परीक्षा 2022 का एडमिशन रिजल्ट जारी कर दिया है।

मैट्रिक स्तर के लिए अतिरिक्त 454 उम्मीदवारों को अगले दौर की स्क्रूटनी के लिए और 673 उम्मीदवारों को हायर सेकेंड्री (10 + 2) स्तर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। ग्रेजुएशन और उससे ऊपर के स्तर के लिए अतिरिक्त 377 व्यक्तियों को अगले दौर की जांच के लिए चुना गया है।

---विज्ञापन---

एडिशनल स्क्रूटनी के लिए चुने गए अतिरिक्त उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन आवेदन का एक प्रिंटआउट 3 (तीन) सप्ताह के भीतर या 19.06.2023 तक पोस्ट श्रेणी के लिए उपयुक्त क्षेत्रीय कार्यालय को केवल स्पीड पोस्ट द्वारा एक कॉपी के साथ भेजना होगा। उनकी शैक्षिक योग्यता (ईक्यू), अनुभव, श्रेणी, आयु, आयु में छूट, आदि (जैसा लागू हो) से संबंधित सभी सहायक दस्तावेजों (स्व-सत्यापित) की एक प्रति के साथ। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।

Phase X/2022/Selection Post Examination (Graduation & above level) results

---विज्ञापन---

Phase X/2022/Selection Post Examination (Higher Secondary (10+2) level) results

Phase X/2022/Selection Post Examination (Matriculation level) results

SSC Phase X additional result: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
  • अगला, चरण X / 2022 / चयन पोस्ट परीक्षा परिणाम पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ जारी किया जाएगा।
  • रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

First published on: May 30, 2023 12:35 PM
संबंधित खबरें