---विज्ञापन---

देश

पाकिस्तान की पूर्व मंत्री ने राहुल गांधी को लिखा लेटर, यासीन मलिक से क्या है कनेक्शन?

Yasin Malik Wife Mushaal Hussein Mullick Letter Rahul Gandhi: यासीन मलिक की वाइफ मुशाल हुसैन ने राहुल गांधी को लेटर लिखा है।

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Nov 7, 2024 18:54
Rahul Gandhi Mushaal Hussein Mullick
Rahul Gandhi, Mushaal Hussein Mullick

Yasin Malik Wife Mushaal Hussein Mullick Letter Rahul Gandhi: जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख और आतंकी यासीन मलिक पर राजद्रोह का मुकदमा चल रहा है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआई) की विशेष अदालत ने पिछले साल मई में उसे सजा सुनाई थी। तभी से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। यासीन मलिक ने जेल में अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाकर 2 नवंबर से भूख हड़ताल भी शुरू की है। अब उसकी पत्नी मुशाल हुसैन ने राहुल गांधी को लेटर लिखकर उसकी रिहाई की मांग की है। मुशाल ने अपनी पति को बेकसूर बताया। अपने लेटर में मुशाल ने लिखा है कि राहुल गांधी यासीन मलिक का मुद्दा संसद में उठाएं।

---विज्ञापन---

जम्मू-कश्मीर में ला सकता है शांति

मुशाल ने यहां तक लिखा है कि उसे जेल से आजाद कराएं क्योंकि वह जम्मू कश्मीर में शांति ला सकता है। हुसैन ने आरोप लगाया कि यासीन पर कई बेमतलब के आरोप लगाए गए हैं। उसका किसी भी मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उसे मौत की सजा दिए जाने की भी मांग की जा रही है।

राजद्रोह का चल रहा मुकदमा

बता दें कि यासीन पर करीब 32 साल से राजद्रोह का मुकदमा चल रहा है। उस पर 1989 में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद का अपहरण का मामला दर्ज है। जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट ने इस अपहरण कांड की जिम्मेदारी ली थी। यासीन पर 2017 में आतंकवादी गतिविधियों के लिए पैसे मुहैया कराने समेत कई मामले दर्ज हैं।

कौन हैं मुशाल हुसैन? 

यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन पाकिस्तान की पूर्व मंत्री और प्रधानमंत्री की सलाहकार रह चुकी हैं। उनका जन्म पाकिस्तान के एक समृद्ध परिवार में हुआ था। उनके पिता एमए हुसैन इकोनॉमिस्ट और मां रेहाना पाकिस्तानी मुस्लिम लीग की नेता रहीं। यासीन से उसकी मुलाकात 2005 में हुई थी। तब वह कश्मीर के युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहा था।

ये भी पढ़ें: 6 नवंबर से शुरू होगा राहुल गांधी का मिशन महाराष्ट्र, NDA-RSS का बिगड़ेगा खेल

यासीन ने 2005 में पाकिस्तान में एक भाषण भी दिया था। जिसमें उसने पाकिस्तान के युवाओं से कश्मीर को अलग करने के लिए समर्थन मांगा। इसी में यासीन ने फैज की कुछ शायरी पढ़ीं। इस सभा में मुशाल भी मौजूद थी। जिससे वह काफी प्रभावित हुई। वहीं से उनका रिश्ता शुरू हो गया। 22 फरवरी 2009 को दोनों की शादी हुई। मुशाल ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है। वे पेशे से एक आर्टिस्ट रही हैं।

ये भी पढ़ें: Viral Video: क्या पाकिस्तान में है डोनाल्ड ट्रंप की सगी बेटी? लड़की ने किया चौंकाने वाला दावा

First published on: Nov 07, 2024 06:09 PM

संबंधित खबरें