Wrestlers Protest: भारतीय पहलवान WFI के अघ्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया दिल्ली के जंतर-मंतर से केंद्रीय खेल मंत्रालय पहुंच गए हैं। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट जैसे बड़े पहलवान बृजभूषण शरण सिंह को हटाने की मांग कर रहे हैं। विनेश फोगाट ने तो बृजभूषण पर यौन शोषण के गंभीर आरोप तक लगाए हैं।
लेफ्ट की नेता वृंदा करात भी जंतर-मंतर पहुंची लेकिन पहलवान बजरंग पूनिया ने उनके आगे हाथ जोड़कर कहा कि आप मंच पर न आएं। हम अपनी लड़ाई का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते, इसलिए आप नेतागिरी न करें।
और पढ़िए – नशे में धुत कार सवार ने दिल्ली महिला आयोग की चीफ से की छेड़खानी, 10-15 मीटर तक घसीटा
#WATCH | CPI(M) leader Brinda Karat asked to step down from the stage during wrestlers' protest against WFI at Jantar Mantar in Delhi. pic.twitter.com/sw8WMTdjsk
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 19, 2023
और पढ़िए – पश्चिम विहार इलाके की दीवारों पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, पुलिस ने हटवाए
टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने करात से कहा, “नीचे उतार जाइए प्लीज… हम आपसे अनुरोध करते हैं, मैडम, कृपया इसे राजनीतिक न बनाएं।”
करात लगभग उसी समय जंतर-मंतर पहुंचीं, जब ओलंपियन बबीता फोगाट पहलवानों के एक समूह से “सरकार के एकसंदेश” के साथ मिलीं। फोगाट अब सत्तारूढ़ भाजपा की सदस्य हैं और हरियाणा सरकार का हिस्सा हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें