नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला जोमैटो डिलीवरी बॉय की जूते से पिटाई कर रही है। वीडियो को @bogas04 नाम के एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है। दावा किया गया है कि डिलीवरी बॉय महिला के ऑर्डर के लेकर पहुंचा था। इस दौरान महिला ने उसकी पिटाई कर दी। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया।
अभी पढ़ें – अमित शाह बोले- 35 हजार पुलिसकर्मियों की जान गई, आतंकवाद सामने खड़ा नहीं हो सकता
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 16 अगस्त को पोस्ट किया गया है। फिलहाल, घटना कहां की है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।@bogas04 ने लिखा कि घटना के बारे में पता चलने के बाद उसने ज़ोमैटो कस्टमर केयर को कॉल करने का प्रयास किया।
https://twitter.com/bogas04/status/1559254508097908736?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1559254508097908736%7Ctwgr%5E496858be4e977c77ab055cdb22c08a0081a41b3c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Ftrending%2Fstory%2Fwoman-thrashes-zomato-delivery-partner-internet-calls-for-action-tstsb-1523867-2022-08-23
@bogas04 नाम के एक ट्विटर यूजर ने जोमैटो केयर और जोमैटो को टैग करते हुए लिखा कि डिलीवर बॉय मेरा ऑर्डर लेकर आया था, इसी दौरान कुछ महिलाओं ने मेरा ऑर्डर डिलीवरी बॉय से ले लिया और उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद डिलीवरी बॉय मेरे घर आया और रोने लगा। उसे डर था कि कहीं उसकी नौकरी न चली जाए। मैं ट्वीट कर रहा हूं ताकि डिलीवरी बॉय को न्याय मिल सके और उसकी नौकरी सुरक्षित रहे।
@bogas04 नाम के यूजर ने लिखा कि एक महिला ने सैंडविच के लिए डिलीवरी बॉय की पिटाई की। डिलीवरी एजेंट ने महिला को बताया था कि यह किसी और का ऑर्डर है और उससे इसकी रसीद मांगी। लेकिन महिला ने उसकी एक बात नहीं सुनी और उसकी पिटाई शुरू कर दी।
जोमैटो ने कहा- हम मामले की जांच करा रहे हैं
उधर, वायरल हो रहे वीडियो पर Zomato ने भी प्रतिक्रिया दी है। कंपनी ने ट्विटर पर कहा, “हम इसकी जांच करवा रहे हैं और डिलीवरी बॉय से संपर्क कर पूरी जानकारी लेंगे। उधर, वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “ऐसी बेशर्म महिला को पता होना चाहिए कि आप किसी और का ऑर्डर ले रही हैं, @zomato को इस महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी चाहिए।
अभी पढ़ें – दिहाड़ी मजदूर को 37 लाख का टैक्स नोटिस, किसी ने उसके पैन कार्ड पर खोल ली थी कंपनी
एक अन्य यूजर ने लिखा कि महिला का अपमानजनक व्यवहार। एक अन्य ने लिखा, “ये डिलीवरी बॉय बारिश की परवाह किए बिना इतनी मेहनत करते हैं, उनके साथ ऐसा व्यवहार करना बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। इस तरह का हिंसक व्यवहार ठीक नहीं है। इस तरह के उपयोगकर्ताओं को ऐप से ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिए।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें