---विज्ञापन---

टोने- टोटके करती थी महिला, डायन होने के शक में पीट कर मार डाला, आरोपी बोला-नशे में था मैं

Woman Murdered Matter: असम में डायन के शक में महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि नशे की हालत में पीट-पीटकर मारा था।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Nov 13, 2023 21:29
Share :

Woman Murdered Matter: असम के कोकराझार जिले में महिला के डायन होने के शक में उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार महिला टोने- टोटके करती थी। मामले में पुल‍िस ने एक शख्‍स को गिरफ्तार क‍िया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नशे की हालत में मह‍िला की हत्या की थी।

डायन के शक में की हत्या

मामला असम के कोकराझार जिले में गोसाईगांव क्षेत्र के भोगझारा समरपुर गांव का है। पुल‍िस ने बताया क‍ि मरने वाली महिला की पहचान मार्शिला मुर्मू के रूप में की गई है। सोमवार को महिला के डायन होने के शक में उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। ग्रामीणों ने महिला की हत्या करने वाले युवक फुलकुमारी गांव निवासी लखन टुडू नामक व्यक्ति को पकड़ लिया।

---विज्ञापन---

पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने नशे की हालत में हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: गाजियाबाद में शरारत शरारत में चली गई शख्स की जान, पीछे लोहे की राॅड में बारूद भरकर किया था विस्फोट

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: प्रयागराज में तैनात पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या, बदमाशों ने मारी थी गोली

कुछ समय पहले झारखंड में की गई थी हत्या

झारखंड में डायन शक में एक महिला की हत्या कर दी गई थी। मामला चाईबासा के पांड्रासाली स्थित दोपाय गांव का था। जहां एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्याकांड कितना भयानक था इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि, महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया गया था। महिला के शव के ऊपर उसका कटा हुआ सिर रखा था।

HISTORY

Written By

Swati Pandey

First published on: Nov 13, 2023 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें