अधीर यादव, देहरादून
Wolves Attacks : उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुए भेड़िये के हमले में 8 से 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। हालांकि, उत्तर प्रदेश वन विभाग लगातार आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने की कवायद में जुटा हुआ है। बहराइच के कई गांवों में बीते दिनों हुए भेड़िये के हिंसक हमलों के बाद, यह मामला देश भर में चर्चा का एक बड़ा विषय बन गया है।
बहराइच के कई गांवों में भेड़ियों के हमलावर होने के पीछे की असल वजह क्या है, क्यों भेड़िये इंसानों को शिकार बना रहे हैं, आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए क्या कुछ और तरीके अपनाए जा सकते हैं? ऐसे तमाम मामलों पर उत्तराखंड के पूर्व प्रमुख वन संरक्षण और वन्य जीवों के जानकार जय राज ने अहम जानकारियां साझा की हैं।
ये भी पढ़ें: वो भेड़िया है बाघ नहीं… बदला लेने जरूर आएगा!
उत्तराखंड के पूर्व प्रमुख वन संरक्षक जय राज ने बताया कि भेड़िये काफी समझदार जानवर होते हैं। यूं तो वह इंसानों से बचते रहते हैं लेकिन आदमखोर बन जाने पर भेड़िये काफी खतरनाक हो जाते हैं। बहराइच की इस तरह की घटनाओं को लेकर जय राज ने बताया कि यह किसी एक भेड़िये का नहीं बल्कि भेड़ियों के एक झुंड का काम है।
बहराइच का आदमखोर भेड़िया पकड़ा गया।
आतंक का पर्याय बन चूका था यह आदमखोर।
इसके डर से लोग रात रात भर पहरा दे रहे थे अपने घरों पर।दो महीने में इस भेड़िया ने बहराइच के आसपास के इलाकों में 7 बच्चे और एक महिला को अपना शिकार बनाया।#Bahraich #wolf #भेड़िया pic.twitter.com/WvOfhnusoX
— Monu kumar (@ganga_wasi) August 29, 2024
अलग हुए तो आक्रामक हो जाते हैं भेड़िये
बता दें कि उत्तर प्रदेश वन विभाग ने अभी तक करीब 3 से 4 भेड़िये पकड़ चुकी है। जय राज के अनुसार अगर झुंड के कुछ भेड़िये पकड़ लिए जाएं या झुंड से अलग हो जाएं तो बाकी भेड़िये काफी आक्रामक हो जाते हैं। हो सकता है कि इसी वजह से बहराइच में भेड़ियों की आक्रामकता बढ़ी हो। जय राज के मुताबिक यह एक अहम पॉइंट है।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने सिर झुकाकर मांगी माफी
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस साल मानसून के सीजन में बारिश बहुत ज्यादा हुई है। इसकी वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। जंगलों में भी हालात ऐसे ही हैं। संभावना है कि बारिश का पानी उनकी गुफाओं में भर गया हो जिसके चलते जान बचाने और खाने की तलाश में भेड़िये इंसानी आबादी की ओर रुख कर गए।
ये भी पढ़ें: कोरोना की तरह Mpox भी बदल रहा अपना रूप!