---विज्ञापन---

देश

राहुल गांधी के कार्यक्रम में क्यों नाराज हुए शशि थरूर? केरल कांग्रेस की मीटिंग में नहीं होंगे शामिल

Shashi Tharoor upset: केरल विधानसभा चुनावों की तैयारी से जुड़ी अहम मीटिंग में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर शामिल नहीं होंगे. सांसद शशि थरूर ने यह फैसला कोच्चि में हाल ही राहुल गांधी की मौजूदगी में हुए एक कार्यक्रम में कथित नाराजगी के बाद लिया. थरूर की गैरमौजूदगी से पार्टी की एकता पर सवाल उठ रहे हैं.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Jan 23, 2026 12:37
RAHUL GANDHI and sashi throor

Shashi Tharoor upset: कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता शशि थरूर ने केरल विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा करने के लिए हाई कमान द्वारा बुलाई गई महत्वपूर्ण मीटिंग में शामिल होने से इनकार कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, थरूर की यह कथित नाराजगी कोच्चि में आयोजित एक महापंचायत कार्यक्रम से उपजी है, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल थे. यह घटनाक्रम केरल में आगामी चुनावों से ठीक पहले आया है, जहां कांग्रेस विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व कर रही है. कांग्रेस सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि थरूर फिलहाल राज्य इकाई और केंद्रीय नेतृत्व दोनों से नाराज हैं, जिसकी वजह से उन्होंने मीटिंग से दूरी बनाने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: पंजाब की कलह पर कांग्रेस आलाकमान का सख्त रुख, खरगे आवास पर लगी चन्नी की क्लास

---विज्ञापन---

शशि थरूर की नाराजगी की जड़ क्या है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, थरूर ने अपने करीबी सहयोगियों से खुलकर अपनी निराशा व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि यह वाकया पार्टी में उनके योगदान और सीनियरिटी को लगातार नजरअंदाज करने के एक बड़े पैटर्न का हिस्सा है. कोच्चि महापंचायत में बैठने की व्यवस्था थरूर जैसे वरिष्ठ नेता की सीनियरिटी को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की जानी चाहिए थी और वक्ताओं के शेड्यूल को लेकर गंभीर दिक्कतें सामने आईं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस गड़बड़ी ने थरूर की नाराजगी को और भड़का दिया. पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच इस घटना ने अंदरूनी अनुशासन और नेताओं के बीच समन्वय को लेकर बहस छेड़ दी है.

केरल लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे थरूर

हालांकि, थरूर ने कांग्रेस हाई कमान की मीटिंग से दूरी बनाई है, लेकिन वे आज केरल लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे, जो उनकी साहित्यिक और सार्वजनिक प्रतिबद्धताओं को दर्शाता है. इस बीच, कांग्रेस पार्टी ने थरूर की नाराजगी या मीटिंग में उनकी अनुपस्थिति पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. केरल में चुनावी तैयारी के बीच नेताओं के बीच एकता की कमी विपक्षी दलों को फायदा पहुंचा सकती है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर यह मतभेद जल्द सुलझाए नहीं गए, तो इसका असर चुनावी परिणामों पर पड़ सकता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मैं भाई-बहन की कलह का शिकार हूं’, CM हिमंत सरमा का प्रियंका-राहुल पर बड़ा हमला, कांग्रेस का पलटवार

First published on: Jan 23, 2026 12:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.