बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। शानदार जीत के बाद अगले दिन ही पार्टी ने अंदर बैठे विरोधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी ने बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत 3 बड़े नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। बीजेपी ने बताया कि यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के लिए की गई है।
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और नौकरशाह आर के सिंह हाल ही में अपने बयानों को लेकर चर्चा में थे। एक बयान में उन्होंने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। सरकार पर 62 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था। वहीं एक बार आर के सिंह ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को हत्यारा बताया था। इससे बीजेपी के साथ ही जेडीयू की छवि खराब हुई थी। आर के सिंह साल 2013 में बीजेपी में शामिल हुए थे।
खबर अपडेट की जा रही है…










