---विज्ञापन---

देश

कौन हैं इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर संदीपा विर्क? जिस पर ED ने लिया एक्शन, कन्नड़ और मलयालम इंडस्ट्री से है कनेक्शन

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर संदीपा विर्क को ED ने गिरफ्तार किया है। संदीपा पंजाब, कन्नड़ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम भी किया है। फिल्मों में काम नहीं मिलने पर संदीपा ने सोशल मीडिया की तरफ रूख किया था। ED ने धोखाधड़ी मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 14, 2025 00:06
Sandeepa virk, Enforcement Directorate, Instagram Influencer, Delhi News, संदीपा विर्क, प्रवर्तन निदेशालय, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर, दिल्ली समाचार
संदीपा विर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर संदीपा विर्क को गिरफ्तार किया है। संदीपा पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है। ED ने संदीपा के दिल्ली और मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की है। फिलहाल ED संदीपा विर्क से पूछताछ कर रही है। कोर्ट ने ईडी को 14 अगस्त तक संदीपा को हिरासत में रखने आदेश दिया है। आइए जानते हैं कौन हैं ED के रडार पर आने वाली संदीपा विर्क?

कौन हैं संदीपा विर्क

संदीपा विर्क कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री है। दिल्ली में पली-बढ़ी और मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम संदीपा विर्क ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म गन एंड गोल से की थी। संदीपा एक मलयालम फिल्म भी कर चुकी है। फिल्मों में काम मिलना बंद होने के बाद संदीपा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। साथ ही संदीपा विर्क FDA-अनुमोदित सौंदर्य उत्पाद बेचने वाली वेबसाइट hyboocare.com मालिकन हैं। वह इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर है। इंस्टाग्राम पर उसके 12 लाख फॉलोअर्स हैं। संदीपा सोशल मीडिया से लाखों रुपये कमाती है। बताया जाता है कि संदीप के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है।

---विज्ञापन---

इन आरोपों की चल रही जांच

ED ने कहा कि 2018 में रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) से संबंधित लगभग 18 करोड़ रुपये की सार्वजनिक धनराशि विवेकपूर्ण ऋण मानदंडों का उल्लंघन करते हुए सेथुरमन को वितरित की गई थी। यह धनराशि ऐसी शर्तों पर उधार दी गई थी जिनमें मूलधन के साथ-साथ ब्याज को भी स्थगित करने की अनुमति थी, कई बार लोन माफी दी गई और कोई उचित जांच-पड़ताल नहीं की गई।

---विज्ञापन---

22 करोड़ रुपये का दिया था होम लोन

ईडी ने कहा कि इसके अलावा, रिलायंस कैपिटल लिमिटेड ने विवेकपूर्ण मानदंडों का उल्लंघन करते हुए 22 करोड़ रुपये के होम लोन दिए थे। ऐसा प्रतीत होता है कि इन लोन का एक बड़ा हिस्सा गबन कर लिया गया और चुकाया नहीं गया।

14 अगस्त तक संदीपा से होगी पूछताछ

ED ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और रिकॉर्ड जब्त किए गए। साथ फारूक अली सहित प्रमुख व्यक्तियों और सहयोगियों के बयान दर्ज किए गए। 14 अगस्त तक संदीपा से पूछताछ होगी। इस मामले से गहनता से जांच चल रही है।

First published on: Aug 13, 2025 11:18 PM

संबंधित खबरें