---विज्ञापन---

देश

किस कमेटी ने की थी UGC के नये नियमों की सिफारिश, जिन पर हो रहा विवाद? दिग्विजय सिंह समेत हैं 29 सदस्य

यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की है, जिसके मुताबिक सभी यूनिवर्सिटीज, कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों को अपने संस्थानों के अंदर एक इक्विटी कमेटी बनानी होगी. ये कमेटी उस संस्थान के अंदर SC/ST या OBC कैटेगरी के छात्रों, शिक्षकों या गैर शिक्षण कर्मियों के साथ होने वाले भेदभाव से जुड़ी शिकायतें सुनेंगी और तय समय-सीमा में उसका निपटारा करना होगा.

Author Edited By : Versha Singh
Updated: Jan 27, 2026 20:45

UGC Rules 2026: यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की है, जिसके मुताबिक सभी यूनिवर्सिटीज, कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों को अपने संस्थानों के अंदर एक इक्विटी कमेटी बनानी होगी. ये कमेटी उस संस्थान के अंदर SC/ST या OBC कैटेगरी के छात्रों, शिक्षकों या गैर शिक्षण कर्मियों के साथ होने वाले भेदभाव से जुड़ी शिकायतें सुनेंगी और तय समय-सीमा में उसका निपटारा करना होगा.

इस समय देश भर का स्वर्ण समाज UGC के इस नियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है. वहीं, जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिस संसदीय समिति की सिफारिश पर UGC ने यह कानून बनाया है, उसके अध्यक्ष कांग्रे के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह हैं. इस समिति में सिंह के साथ कुल 30 सदस्य है जो संसद के दोनों सदनों के सदस्य हैं और भाजपा के कई सांसद ऐसे हैं जो स्वर्ण समाज से आते हैं.

---विज्ञापन---

कौन-कौन है समिति के सदस्यों में शामिल?

संसद की वेबसाइट पर उपलब्ध नामों के मुताबिक इस समिति में राज्यसभा से दिग्विजय सिंह के अलावा भीम सिंह (भाजपा नेता, बिहार से राज्यसभा के सांसद) बिकास रंजन भट्टाचार्य (CPM नेता और पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद), घनश्याम तिवाड़ी(भाजपा नेता, राजस्थान कोटे से राज्यसभा सांसद), रेखा शर्मा (भाजपा नेता और हरियाणा से राज्यसभा सांसद और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष), सी. सदानंदन मास्टर (केरल भाजपा के उपाध्यक्ष और केरल से राज्यसभा सांसद), सिकंदर कुमार (भाजपा नेता, हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद), सुनेत्रा पवार (एनसीपी नेता और अजीत पवार की पत्नी, महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद) और स्वाती मालीवाल (AAP की पूर्व नेता और दिल्ली से राज्यसभा सांसद) हैं.

लोकसभा से कौन-कौन है शामिल?

इस समिति में लोकसभा सांसदों में कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजित गंगोपाध्याय (भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल से सांसद), पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद और भाजपा के कद्दावर नेता रविशंकर प्रसाद, भाजपा नेता, प्रवक्ता और ओडिशा की पुरी सीट से सांसद संबित पात्रा भी हैं.

---विज्ञापन---

इनके अलावा इस समिति में बांसुरी स्वराज (भाजपा नेता और नई दिल्ली सीट से सांसद, अमर शरदराव काले (एनसीपी, शरद पवार गुट नेता), अंगोमचा बिमोल अकोईजाम (कांग्रेस पार्टी के नेता और मणिपुर से सांसद), बृजमोहन अग्रवाल (छत्तीसगढ़ से भाजपा के नेता और रायपुर लोकसभा सीट से सांसद), दग्गुबाती पूरनदेश्वरी(आंध्र प्रदेश में भाजपा की कद्दावर नेता और राजमुंद्र सीट से सांसद) दर्शन सिंह चौधरी (भाजपा नेता और मध्य प्रदेश की होशंगाबाद सीट से सांसद) के नाम भी शामिल हैं.

First published on: Jan 27, 2026 08:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.