Bharat Jodo Yatra: हरियाणा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने आपके दिमाग में मौजूद ‘राहुल गांधी’ को मैंने मार दिया है।’ कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा के बीच हरियाणा में कांग्रेस सांसद अपनी छवि के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
राहुल गांधी ने कहा कि जो ‘राहुल गांधी’ आपके दिमाग में है, मैंने उसे मार दिया है। वो मेरे मन में है ही नहीं। गया वो। गया। जिस व्यक्ति को आप देख रहे हैं, वो राहुल गांधी नहीं है। वो आपको दिख रहा है।’
“राहुल गांधी को मैंने मार दिया है”
प्रेस कांफ्रेंस में बोले राहुल गांधी#RahulGandhi #BharatJodoYatra #Congress pic.twitter.com/FHaMC1Kc9H
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) January 9, 2023
पत्रकार को दी हिंदू धर्म और भगवान शिव के बारे में पढ़ने की सलाह
सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने सवाल पूछने वाले पत्रकार को आश्चर्यचकित न होने के लिए कहा। साथ ही राहुल गांधी न जर्नलिस्ट को हिंदू धर्म और भगवान शिव के बारे में पढ़ने की सलाह दी ताकि वह समझ सके कि वे क्या बोल रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि बात नहीं समझे आप। ये राहुल गांधी नहीं है। हिंदू धर्म को पढ़ो थोड़ा। शिव जी को पढ़ो थोड़ा, समझ आ जाएगी बात। ऐसे हैरान मत हो। राहुल गांधी आपके दिमाग में है। मेरे दिमाग में है ही नहीं। राहुल गांधी बीजेपी के दिमाग में है। मेरे दिमाग में है ही नहीं।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि इमेज का मुझे कुछ लेना-देना नहीं है। छवि में मुझे कुछ दिलचस्पी नहीं है। जो इमेज आप रखना चाहते हैं, रख दो। अच्छी रखनी हो, रख दो। खराब रखनी हो रख दो। वो आपका है, मेरा नहीं है। कोई फर्क नहीं पड़ता है मुझे। मुझे अपना काम करना है।