What Is Zoho: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Zoho को इस्तेमाल करने और उस पर स्विच करने की बात कही है. अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ट्वीट में Zoho को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मैं Zoho पर स्विच कर रहा हूं. जिसमें डॉक्यूमेंट एक्सेस करने, स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन के लिए वो स्वदेशी प्लेटफॉर्म Zoho पर स्विच कर रहे हैं. अभी इन सभी कामों के लिए लोग ज्यादातर Microsoft Office का इस्तेमाल करते हैं.
उन्होंने आगे लिखा, मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी उत्पादों और सेवाओं को अपनाकर स्वदेशी के आह्वान में शामिल हों.
Zoho एक पॉपुलर टूल है, लेकिन इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. गूगल भी इस तरह के टूल्स लोगों के काम को आसान बनाने के लिए ऑफर करता है.
हाल के कुछ वक्त में सरकार ने टेक्नोलॉजी के मामले में आत्मनिर्भर होने पर जोर देना शुरू किया है. सरकार सेमीकंडक्टर, चिप से लेकर स्वदेशी सॉफ्टवेयर तक डेवलप पर करने पर जोर दे रही है. साथ ही सरकार ने लोगों से भारत में बने सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर को इस्तेमाल करने का आग्रह किया है.
Zoho क्या है?
Zoho कॉर्पोरेशन, जिसकी स्थापना 1996 में श्रीधर वेम्बू और टोनी थॉमस ने की थी, चेन्नई स्थित एक सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) कंपनी है. जिसका हेडक्वार्टर चेन्नई में है. ये कंपनी 55 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड टूल्स ऑफर करती है जिनका इस्तेमाल बिजनेस, ईमेल अकाउंटिंग, HR, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, CRM और दूसरे कामों में किया जा सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार ये कंपनी अमेरिका में स्थापित है लेकिन फिर भी इस कंपनी की पहचान मेड इन इंडिया बनी हुई है. कंपनी अपना ज्यादा काम तमिलनाडु के रूलर एरिया से करती है. दुनिया भर में कंपनी के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं और इसकी सेवाएं 150 से ज्यादा देशों में उपलब्ध हैं.
Zoho से कौन सी सर्विसेज मिलेंगी?
मिली जानकारी के अनुसार, Zoho टूल्स के नाम पर बहुत सारे प्रोडक्टिविटी टूल्स ऑफर करती है. ये टूल्स Zoho Workplace, Zoho Office Suite के तहत आते हैं. Zoho Writer, Sheet, Notebook, Work Drive, Mail, Meeting और कैलेंडर कंपनी के पॉपुलर एप्लीकेशन में से एक हैं. जिनका इस्तेमाल लोगों बड़े लेवल पर करते हैं.
यह भी पढ़ें- ‘गर्व से कहो- मैं स्वदेशी खरीदता हूं’, पीएम मोदी ने सभी राज्यों से की ये खास अपील
Zoho फ्री है या पेड?
Zoho अपने कुछ ऐप्स फ्री में उपलब्ध कराता है, जिसमें अधिकतम तीन उपयोगकर्ताओं के लिए Zoho CRM का एक फ्री, और दूसरा हमेशा के लिए फ्री संस्करण (free forever edition) भी शामिल है. बाकी ऐप्स के लिए सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होती है. लेकिन अपने पेड प्लान पर भी, Zoho अपने competitors के बीच एक किफायती और अच्छा विकल्प है, जो इसे छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने की थी स्वदेशी अपनाने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 सितंबर की शाम 5 बजे देश को संबोधित किया. यह संबोधन जीएसटी रिफॉर्म के लागू होने से एक दिन पहले आया है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST रिफॉर्म के लागू होने के बाद लोगों को होने वाले फायदे गिनाए. उन्होंने इसे ‘GST बचत उत्सव’ कहा है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी से स्वदेशी चीजों को खरीदने की अपील की और सभी राज्यों से खास अपील की है.
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सी विदेशी चीजें जुड़ गई हैं और हमें पता भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कई बार हमारी जेब में कंघी देशी है या विदेशी, हमें पता ही नहीं होता. हमें इनमें भी मुक्ति पानी होगी. हम वो सामान खरीदें जो मेड इन इंडिया हो, जिसमें हमारे देश के नौजवानों की मेहनत लगी हो, देश की बेटियों और बेटों का पसीना लगा हो.