---विज्ञापन---

West Bengal: बंगाल में सेप्टिक टैंक में मिला महिला का कंकाल, 3 साल से थी लापता; जानें पूरा मामला

West Bengal: पश्चिम बंगाल में एक महिला के लापता होने के तीन साल बाद सेप्टिक टैंक में उसका कंकाल मिला है। मामले की जांच कोलकाता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सीआईडी को सौंपी थी। अब आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने एक सेप्टिक टैंक से महिला का कंकाल बरामद किया। मामला दक्षिण परगना के सोनारपुर का है। महिला […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jun 25, 2023 11:19
Share :
west bengal news, west Bengal murder, west Bengal crime news, woman found dead, woman skeleton in septic tank, Bengal CID

West Bengal: पश्चिम बंगाल में एक महिला के लापता होने के तीन साल बाद सेप्टिक टैंक में उसका कंकाल मिला है। मामले की जांच कोलकाता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सीआईडी को सौंपी थी। अब आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने एक सेप्टिक टैंक से महिला का कंकाल बरामद किया। मामला दक्षिण परगना के सोनारपुर का है।

महिला का कंकाल बरामद किए जाने के बाद उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि महिला के पति पर पहले भी हत्या का आरोप लगाया गया था, लेकिन मामले में आरोपी पति के खिलाफ कोई सबूत न मिलने पर उसे कोर्ट ने जमानत दे दी थी।

मार्च 2020 में लापता हुई थी महिला

मृतका की पहचान टुम्पा मंडल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, टुम्पा मंडल मार्च 2020 में लापता हो गई थी, जिसके बाद उसके पिता लक्ष्मण हलदर ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रारंभिक जांच के बाद अप्रैल 2020 में पुलिस ने महिला के पति भोम्बल मंडल को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, पुलिस को मामले से जुड़ा कोई सबूत नहीं मिलने पर कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।

इसके बाद महिला के पिता ने मामले की जांच किसी उच्च जांच एजेंसी से कराने के लिए कोलकाता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। उनकी याचिका के जवाब में कोलकाता उच्च न्यायालय ने बेहतर जांच के लिए मामले को पश्चिम बंगाल सीआईडी को सौंप दिया। 13 जून को हाइकोर्ट के आदेश पर सीआइडी ने घटना की जांच अपने हाथ में ली।

सीआईडी ने कैसे सुलझाया गया मर्डर केस?

जांच एजेंसी ने महिला के पति से दोबारा पूछताछ की और 10 दिन के अंदर पति ने अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि उसने अपनी पत्नी के शव को एक सेप्टिक टैंक में रखा था। भोम्बल मंडल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

आरोपी ने कबूला कि उसने 2020 में अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी जब दंपति बंगाल के मिलनपल्ली में किराए के घर में रहते थे और उसके शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था। जब सीआईडी ने आरोपी द्वारा बताए गए स्थान पर सेप्टिक टैंक की तलाशी ली, तो उन्हें महिला के कंकाल के साथ-साथ उसके गहने भी मिले।

सीआईडी सूत्रों के अनुसार आरोपी भोम्बल ने तकिए से दम घोंटकर टुम्पा की हत्या कर दी। अधिकारियों को संदेह है कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या इस संदेह में की कि उसका एक्सट्रा मेरिटल अफेयर है।

First published on: Jun 25, 2023 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें