मनोज पांडेय, कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के सिताई में केंद्रीय मंत्री निशित प्रमाणिक के काफिले पर हमला हुआ है। निशित प्रमाणिक सिताई में पार्टी कर्मियों से मिलने जा रहे थे। इलाके में काफिला पहुंचते ही हाथों में काला झंडा लेकर पहले से मौजूद तृणमूल कर्मियों ने उनके काफिले के आगे बम फेंक दिया। इसके बाद काला झंडा दिखाया गया।
घटना के बाद गुस्साए भाजपा कर्मियों ने भी तृणमूल कर्मियों के ऊपर हमला कर दिया। दोनों पार्टी समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प की खबर सुन मौके पर पहुंची पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में किया। अब भी इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
बाल-बाल बचे प्रमाणिक
सिताई विधानसभा क्षेत्र के गोसानीमारी में कथित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं द्वारा उनके काफिले पर हमला किए जाने से केंद्रीय मंत्री निशित प्रमाणिक बाल-बाल बचे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रमाणिक पर हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को जिम्मेदार ठहराया है। मंत्री के सुरक्षा अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि निसिथ प्रमाणिक के वाहन पर उस समय पथराव किया गया जब उनका काफिला गोसानीमारी से सिताई जा रहा था।
सुरक्षित निकालने में कामयाब रही टीम
खबरों के मुताबिक, भाजपा नेता के काफिले को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर रोक दिया था। इसके चलते भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं के बीच पथराव हो गया। हालांकि, केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा टीम निसिथ प्रमाणिक को स्थिति से सुरक्षित निकालने में कामयाब रही।
बीजेपी ने लगाया ये आरोप
निशित प्रमाणिक के काफिले पर हमले को लेकर बीजेपी के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘समाज विरोधी तत्व बड़े पैमाने पर चल रहे हैं। सिताई, शीतलकुची, दिनहाटा सभी कानून-व्यवस्था से मुक्त हो गए हैं। ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री पर हमले की जांच केंद्र सरकार करेगी।
अभी पढ़ें – दिल्ली में पीएम मोदी का भावुक कर देने वाला भाषण, बोले- मैंने बहुत गालियां सुनीं, खूब आरोप लगे
निशित प्रमाणिक के काफिले पर हमले को लेकर बीजेपी विधायक अग्निमित्र पाल ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की जनता समझ चुकी है कि राज्य में आतंक के राज के पीछे कौन है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को भी पश्चिम बंगाल में कोई छूट नहीं है। वह उन लोगों से मिलने जा रहे थे जो चुनाव के बाद के आतंक में बेघर हो गए थे और उन्हें बख्शा नहीं गया था।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें