---विज्ञापन---

देश

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस, 10 लोगों की मौत

West Bengal Road Accident: जहां एक तरफ देश में 15 अगस्त का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान में बड़ा हादसा हुआ। सुबह 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फेरी घाट और फागुपुर के बीच श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। पढ़िए अमर देव पासवान की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 15, 2025 12:12
accident
Photo Credit- News24GFX

West Bengal Road Accident: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान में शुक्रवार सुबह 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फेरी घाट और फागुपुर के बीच श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। बस में सवार करीब 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 36 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की श्रद्धालुओं से भरी ये बस बिहार के मोतिहारी जिले के चिरैया थाना के सरसौआ घाट इलाके से पश्चिम बंगाल पहुंची थी।

खड़े ट्रक से टकरा गई बस

15 अगस्त वाले दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान में शुक्रवार सुबह 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। जिस टक्कर मे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई। करीब 36 लोग घायल हो गए बताए जा रहे हैं। घायलों को स्थानीय लोगों ने तत्काल रेसक्यू कर बर्दवान मेडिकल कॉलेज मे इलाज के लिये पहुंचाया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: West Bengal : बागडोगरा एयरपोर्ट पर वायुसेना का एक और विमान क्रैश, सुरक्षित हैं क्रू मेंबर्स

बिहार से थे बस में सवार श्रद्धालु

घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी गाड़ियों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इस पर सख्त रोक लगाई जानी चाहिए। यह बड़े हादसों की वजह बन सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रिपोर्ट में बताया गया कि श्रद्धालुओं से भरी बस बिहार के मोतिहारी जिले के चिरैया थाना के सरसौआ घाट इलाके से पश्चिम बंगाल पहुंची थी, जो बंगाल में स्थित विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन करवाते हुए हुगली जिले में बने तारकेश्वर धाम का दर्शन करवाकर वापस बिहार लौट रही थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: हावड़ा के पेट्रोल पंप के पास पुलिस अधिकारी को मारी गोली; सरेआम उड़ी कानून की धज्जियां

First published on: Aug 15, 2025 10:47 AM

संबंधित खबरें