West Bengal: पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीरभूम हिंसा के आरोपी ललन शेख की हिरासत में मौत मामले में प्राथमिकी में दर्ज की है। प्राथमिकी में सीबीआई के शीर्ष अधिकारियों को नामजद किया गया है।
ललन शेख रामपुरहाट में तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख और अन्य की हत्या करने वाले बम हमले का मुख्य आरोपी है।सोमवार को ललन शेख सीबीआई हिरासत में मृत पाया गया था।
West Bengal Police registered an FIR against CBI officials after the wife of Bogtui case prime accused Lalan Sheikh submits a complaint against them.
Lalan Sheikh was found hanging in the washroom of the CBI camp office in Rampurhat on December 12.
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 14, 2022
प्राथमिकी में सीबीआई के सात अधिकारियों के नाम
प्राथमिकी में सीबीआई के सात अधिकारियों के नाम हैं, जिनमें सीबीआई के डीआईजी, सीबीआई के एसपी शामिल हैं।प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों में से एक पशु तस्करी मामले का जांच अधिकारी भी शामिल है।
ललन शेख की पत्नी रेशमा बीबी ने मंगलवार को रामपुरहाट पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि सीबीआई अधिकारियों ने जांच प्रक्रिया के तहत बोगतुई गांव आने के दौरान उनके पति को मारने की धमकी दी थी।
बता दें कि सोमवार शाम बीरभूम में सीबीआई कैंप के शौचालय के अंदर ललन शेख फंदे से लटका हुआ पाया गया था। ललन शेख बोगतुई नरसंहार का मुख्य आरोपी था। मार्च 2022 में बीरभूम में हुए इस नरसंहार में 10 लोगों की मौत हो गई थी।