---विज्ञापन---

मोहब्बत की खौफनाक सजा, प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को डेट पर बुलाकर चार दोस्तों के साथ किया गैंग रेप

West Bengal gangrape: लड़की के साथ हुई वारदात के बाद गुस्साए परिजन थाने पहुंचे। नाराज परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 14, 2024 22:23
Share :
misdeed case
महिला से दरिंदगी।

West Bengal gangrape (अमर देव पासवान): वेस्ट बंगाल में नाबालिग लड़की से उसके बॉयफ्रेंड और उसके चार अन्य दोस्तों द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। अब लड़की के बयानों के बाद पुलिस ने मामले में बॉयफ्रेंड को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। वारदात से परिजनों में काफी रोष है। गुस्साए लोगों ने पुलिस थाने में जमकर हंगामा किया।

खाली मकान में पहले से मौजूद थे चार लड़के

पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला नियामतपुर पुलिस थाने के चिनाकुड़ी इलाके का है। यहां 13 वर्षीय लड़की परिवार के साथ रहती है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार बीते 10 फरवरी को लड़की को उसके एक दोस्त ने बुलाया। आरोप है कि लड़का उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ एक खाली मकान में ले गया। यहां उसके चार अन्य दोस्त पहले से मौजूद थे।

---विज्ञापन---

लड़की ने रोते हुए बताई आपबीती 

लड़की का आरोप है कि यहां बार-बारी से सभी ने उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर उन्होंने उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। डर और सदमे के चलते लड़की कई घंटे मौके पर पड़ी रही। किसी तरह अगले दिन 11 फरवरी को तड़के वह अपने घर पहुंची। यहां परिजनों ने उससे पूछताछ की तो पहले लड़की ने कुछ नहीं बोला, फिर फूट-फूटकर रोने लगी।

ये भी पढ़ें: इलाज के बिल पर मांगा 2800 रुपये डिस्काउंट, नहीं देने पर अस्पताल कर्मियों को पीटा

---विज्ञापन---

मामले की जांच के लिए टीम गठित

आप बीती बताने पर परिजन लड़की को नियामतपुर पुलिस थाने लेकर गए। जहां पुलिस ने लड़की के बयानों के बाद एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। परिजनों ने मामले में पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। घटना के बाद पुलिस थाने पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। घटना से नाराज लोगों ने थाने पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत किया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Feb 14, 2024 10:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें