West Bengal Factory Explosion: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में मंगलवार (16 मई) को पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट मामले में जांच एजेंसी सीआईडी ने बड़ी कार्रावई की है। पुलिस ने मामले में आरोपी 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस हादसे में पहले सात लोगों की मौत हुई थी, बाद में मृतकों की संख्या बढ़ कर नौ हो गई है।
और पढ़िए – जल्लीकट्टू के खिलाफ याचिकाओं को SC ने किया खारिज, कहा- ये तमिलनाडु की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है
घायल आरोपी कटक में करा रहा था इलाज
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पूर्वी मिदनापुर जिले में स्थित एगरा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में सीआईडी ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी। एजेंसी की ओर से कहा गया है कि आरोपी भानु बाग वर्तमान में कटक में रह कर अपना इलाज करा रहा था। उसके साथ उसके बेटे और भतीजे को इस मामले में दबोचा गया है।
West Bengal | Three persons detained by CID in Egra firecracker unit blast. Nine people died in the incident.
---विज्ञापन---Accused Bhanu Bag, currently receiving medical treatment in Cuttack, and his son and nephew are detained in the case.
— ANI (@ANI) May 18, 2023
16 मई को हुआ था धमाका, कई गंभीर घायल
जानकारी के मुताबिक, पटाखा फैक्ट्री में 16 मई को जोरदार ब्लास्ट हुआ था। हादसे में पहले मरने वालों की संख्या सात थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल थे। सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इनमें से दो और घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया गया है कि धमाका इतना जोरदार था कि इमारत की छत तक उड़ गई थी। सीएम ममता बनर्जी ने घटना की जांच के आदेश दिए थे।।
भाजपा ने साधा था ममता सरकार पर निशाना
दर्दनाक हादसे के बाद बंगाल में भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पॉल ने बंगाल की ममता सरकार को घेरा था। अग्निमित्रा ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में उद्योग की बात करें तो हर जगह बम कारखाने हैं, क्योंकि हर बार ब्लास्ट होता है तो पता चलता है कि पटाखों के कारखाने में ब्लास्ट हुआ, लेकिन जब जांच होती है तो पता चलता है कि वह बम बनाने की कोई फैक्ट्री थी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें