Weather Update Today : करीब एक हफ्ते तक कमजोर रहने के बाद देश में एकबार फिर मॉनसून काफी सक्रिय हो गया है। इसके देश के कई हिस्सों में मॉनसून की सक्रियता काफी बढ़ गई है और बारिश की गतिविधि तेज गई है। इसके बाद देश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से लगातार हल्की से मध्यम और मुसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जिसके कारण देश के कई इलाकों 28 जुलाई बारिश के साथ ओला वृष्टि की आशंका है।
दरअसल मौसम विभाग ने देश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के मुताबिक 29 जुलाई तक भारत के विभिन्न हिस्सों कहीं हल्की तो कहीं–कहीं भारी वर्षा भी की संभावना है।
इसी कड़ी में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक देश की राजधानी-दिल्ली और एनसीआर पर अगले 72 घंटे भारी रहने वाले हैं। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में बाढ़ की स्थिति भी गंभीर हो सकती है। दरअसल दिल्ली में यमुना और नोएडा-गाजियाबाद में हिंडन नदी उफान पर है। जिससे कई जगहों पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
और पढ़िए – विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर के ‘महारिकॉर्ड’ की बराबरी करने का मौका, बस करना होगा ये काम
मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ-साथ उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीद जताया है।
पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश की आशंका है। अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में भी व्यापक वर्षा के आसार हैं।
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण भारत के कई इलाकों में भी आज हल्की से भारी वर्षा की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना समेत कई इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान (Weather Update Today) के मुताबिक आज जम्मू–कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात, , छत्तीसगढ़, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, गोवा, विदर्भ, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र, कच्छ कोंकण, लक्षद्वीप समेत कई जगहों पर हल्की, मध्यम भारी बारिश होने की संभावना है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Edited By
Edited By