---विज्ञापन---

Weather Update: कहीं जारी रहेगा गर्मी का दौर तो कहीं होगी झमाझम बारिश, जानें- मानसून की स्थिति

Weather Update: एक हफ्ते की राहत के बाद, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आने वाले दिनों में गर्म और शुष्क मौसम रहने की उम्मीद है। वहीं, रविवार को सुबह हुई हल्की बारिश से राजधानी व आसपास के इलाकों में उमस के साथ ठंडक बनी रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, एक […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 5, 2023 16:29
Share :

Weather Update: एक हफ्ते की राहत के बाद, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आने वाले दिनों में गर्म और शुष्क मौसम रहने की उम्मीद है। वहीं, रविवार को सुबह हुई हल्की बारिश से राजधानी व आसपास के इलाकों में उमस के साथ ठंडक बनी रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ कम से कम अगले दो से तीन दिनों तक क्षेत्र में तापमान को नियंत्रण में रख सकता है। हालांकि, सप्ताह के दौरान दिन के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी।

आने वाले सप्ताह के लिए, वर्षा की न्यूनतम संभावना के साथ दिन के समय तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। शाम और रातें ठंडी होने की उम्मीद है, तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा।

---विज्ञापन---

मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार को भी बहुत हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई है, साथ ही एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र को प्रभावित करेगा।

और पढ़िए Bhagapur Bridge Collapse: ‘डिजाइन में थी गड़बड़ी, लेंगे सख्त एक्शन…’, पुल ढहने के बाद CM नीतीश कुमार का पहला बयान

---विज्ञापन---

मानसून के लिए मुंबई तैयार

मुंबई में आने वाले दिनों में गर्म और उमस भरे मौसम की स्थिति रहने का अनुमान है। आईएमडी ने कहा कि इस सप्ताह के अंत में मानसून के मौसम की शुरुआत के कारण शहर में कभी-कभी भारी वर्षा के साथ छिटपुट बौछारें पड़ने की संभावना है।

नवीनतम मौसम रिपोर्ट बताती है कि दिन के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि रात का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और 28 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है।

बेंगलुरू में बरसाती, हवादार दिन

बेंगलुरू में इस सप्ताह मौसम की स्थिति मिली जुली रहने की संभावना है। समाचार अपडेट से पता चलता है कि शहर में रुक-रुक कर बारिश के साथ आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

दिन का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि रात का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आईएमडी ने 8 जून तक तेज हवाओं के साथ कभी-कभार गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है।

और पढ़िए – Balasore Train Tragedy: ‘सेफ्टी के दावों की खुली पोल…’, ओडिशा ट्रेन हादसे पर खड़गे ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, पूछे सवाल

मानसून अपनी तारीख को चूका

दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले तीन से चार दिनों में केरल पहुंचने की संभावना है, क्योंकि यह 4 जून, रविवार को अपनी शुरुआत की तारीख से चूक गया था। आईएमडी ने एक बयान में कहा, ‘दक्षिण अरब सागर के ऊपर पछुआ हवाओं में वृद्धि के साथ परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। साथ ही, पछुआ हवाओं की गहराई धीरे-धीरे बढ़ रही है और आज, 4 जून, पछुआ हवाओं की गहराई औसत समुद्र तल से 2.1 किलोमीटर तक पहुंच गई है। दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर बादलों का द्रव्यमान भी बढ़ रहा है।’

मौसम एजेंसी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि अगले तीन-चार दिनों के दौरान केरल में मानसून की शुरुआत के लिए इन अनुकूल परिस्थितियों में और सुधार होगा।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jun 05, 2023 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें