Weather Update: मौसम के मोर्च पर देश में बड़ा बदलाव हो रहा है। मॉनसून लगभग पूरे देश में पहुंच चुका है और कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है और जगहों पर मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर में देर रात से ही बारिश हो रही है।
#WATCH | Delhi: Parts of Delhi receive rainfall
---विज्ञापन---(Visuals from Dhaula Kuan ) pic.twitter.com/UmOL5MBcCm
— ANI (@ANI) June 27, 2023
---विज्ञापन---
मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए मुंबई और मध्य महाराष्ट्र सहित महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है।
#WATCH | Rain lashes parts of Mumbai
(Visuals from Western Express Highway) pic.twitter.com/oQlCgtPg1h
— ANI (@ANI) June 26, 2023
अगले पांच दिनों तक देश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफान के आसार बन रहे हैं। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। आईएमडी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्से में मानसून का आगमन हो चुका है।
Warning of the day. #india #HeavyRainfall #weather #WeatherUpdate #MumbaiRains #DelhiRains @moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/DuTTqTp3YW
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 26, 2023
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
उत्तर भारत के पहाड़ों के साथ-साथ दक्षिणपूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तर पश्चिम भारत में बारिश की उम्मीद है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें