Weather Today Forecast 27 July 2024: आज से वीकेंड शुरू हो रहा है और ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट जरूर जान लें। इन दिनों मानसून एक्टिव मोड में है, जिसके कारण दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। IMD ने इस वीकेंड से पहले ही दिल्ली-NCR समेत 10 राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। आइए जानें कि आज यानी 27 जुलाई को देशभर में मौसम कैसा रहेगा?
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
IMD द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में सुबह से बादल छाए हैं। दिन में मध्यम बारिश होने की चेतावनी है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए वीकेंड जबरदस्त होने वाला है। आज दिल्ली में मैक्सिमम टेंपरेचर 35 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 26 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। बीते दिन भी दिल्ली के कई इलाकों में सुबह तेज बारिश हुई थी, जिसके बाद कई जगह जलभराव हो गया।
Rainfall Warning: Uttarakhand 26th-27th and 29th July 2024
वर्षा की चेतावनी: 26-27 और 29 जुलाई 2024 को उत्तराखंड में :#weatherupdate #rainfallwarning #Uttarakhand@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/JWP7L4gPmu
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 26, 2024
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना, गुजरात और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। गोवा और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, लद्दाख, सौराष्ट्र और कच्छ, कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है।
Rainfall Warning: Chhattisgarh on 26th -27th July 2024
वर्षा की चेतावनी: 26-27 जुलाई 2024 को छत्तीसगढ में :#weatherupdate #rainfallwarning #Chhattisgarh@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/wP1YJNfqmy
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 26, 2024
उत्तर प्रदेश में 30 जुलाई तक होगी बारिश
ऐसा लग रहा है कि यूपी में फिर से एक्टिव हुआ मानसून अगले कुछ दिन लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है। IMD के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 30 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। आज यानी 27 जुलाई को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में अलग- अलग हिस्सों में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है।