Weather Forecast: देशभर में मानसून विदाई की ओर अग्रसर है, लेकिन कई राज्यों में अभी भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। इस क्रम में दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम और तेज बूंदाबांदी का दौर दर्ज किया गया। इससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मौसम सुहावना हो गया।
दिल्ली और एनसीआर में पिछले तीन दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। बारिश और ठंडी हवाएं चलने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में इन इलाकों में और बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और इसके पड़ोस में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले कुछ दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने आज भी देश के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से लेकर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक पहाड़ी राज्यों के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। IMD ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई स्थानों पर आज से अगले 3 दिनों तक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। राज्य में 15-17 सितंबर तक बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है।
एमआईडी ने महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में भी आज मध्यम से मुसलाधार बारिश की चेतावनी जारी है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और दक्षिण-पूर्वी बिहार के कई इलाकों में आज से अगले तीन दिनों तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक गुजरात, कोंकण और गोवा, दक्षिण-पूर्व और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
शेष पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, विदर्भ, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश के आसार हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें