Weather Update: इन दिनों पूरे देश में मानसून सक्रिय है और कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इस बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और नदियां अपने उफान पर है। इससे कई जगहों बाढ़ से गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो गई है और प्रभावित इलाके को लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक में अगले कुछ दिनों तक हल्की से तेज बारिश का अनुमान है। एमआईडी के मुताबिक आज दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान समेत देश के दूसरे राज्यों में बारिश की संभवना है।
और पढ़िए –बड़ा हादसा टला, रनवे से उतरा Indigo का विमान
IMD के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के कई इलकों में आज भी गरज के साथ हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई हैं। वहीं 31 जुलाई और 1 अगस्त को दिल्ली में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कई इलाके, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित पहाड़ी क्षेत्रों में के आज भी जोरदार बारिश होने के आसार व्यक्त किए हैं। हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार में भी कई जगहों में हल्की से भारी बारिश होने की उम्मीद है।
Isolated very heavy rainfall also very likely over Sub-Himalayan West Bengal & Sikkim and Arunachal Pradesh during 30th & 31st and over Assam & Meghalaya during 28th – 31st July, 2022. 9/9 pic.twitter.com/nyd86m2hU5
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 28, 2022
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल समेत कई इलाकों में 1 अगस्त भारी बारिश हो सकती है।
और पढ़िए – बातों में उलझाकर सोना लूट लेते थे बदमाश, दिल्ली पुलिस ने दबोचा
वहीं निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) अनुसार आज, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, गुजरात क्षेत्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है।
आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार आफत की बारिश हो रही है। महाराष्ट्र, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में तेज बारिश की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें