Weather Update: मानसून के दूसरे दौर की बारिश अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। देश के राज्यों में बारिश और बाढ़ की वजह से भारी तबाही मची है। देश के कई राज्यों में उफनाई नदियों से भी खतरा बढ़ गया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, समेत कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही मची हुई है।
अभी पढ़ें – ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने की ‘स्वराज’ सीरियल देखने की अपील, दूरदर्शन पर होगा प्रसारण
मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई इलकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। एमआईडी के में बिहार और उत्तराखंड में मंगलवार तक और पश्चिम बंगाल, सिक्किम व पूर्वोत्तर भारत में अगले चार दिनों के तक भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश होने के आसार हैं।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा समेत कई राज्यों में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। इस बीच, आईएमडी ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही ओडिशा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होगी।
अभी पढ़ें – जरूरत पड़ने पर CBI को सौंप दिया जाएगा सोनाली फोगाट की मौत का मामला: गोवा सीएम सावंत
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इसके साथ ही नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम सहित पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें