---विज्ञापन---

Weather Update: अगले 3 दिनों तक यहां हर दिन बरसेगा पानी, IMD ने की भविष्यवाणी

Weather Update: इन दिनों पूरे देश में मानसून सक्रिय है और कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। वर्षा का आलम यह है कि कई इलाकों में इससे नदियां उफान पर है और बाढ़ के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज भी देश के कई इलाकों में […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Jul 27, 2022 13:46
Share :

Weather Update: इन दिनों पूरे देश में मानसून सक्रिय है और कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। वर्षा का आलम यह है कि कई इलाकों में इससे नदियां उफान पर है और बाढ़ के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज भी देश के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आज से अगले तीन दिनों तक गुजरात, कोंकण, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक के तटीय हिस्सों में, तेलंगाना आदि जैसे राज्यों में तेज हवा के साथ हल्की से भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह में मानसून उत्तर में शिफ्ट हो सकता है। इस वजह से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में अच्छी बारिश के आसार हैं। एमआईडी का कहना है कि अरब सागर के पूर्वोत्तर और पश्चिमोत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके कारण उत्तर भारत में बढ़ियां बारिश हो सकती है। वहीं 28 जुलाई से हिमालयी क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ बनने के भी आसार बनते दिख रहे हैं।

---विज्ञापन---

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में आंधी के साथ तेज बारिश की आशंका है। वहीं, अगले तीन से चार दिनों तक मध्य, पश्चिम और दक्षिण भारत में लगातार बारिश के आसार हैं। जबकि 28 जुलाई तक ओडिशा, झारखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों, पुडुचेरी, तमिलनाडु और कराईकल में जबरदस्त बारिश होगी। सौराष्ट्र-कच्छ में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी वर्षा होने की उम्मीद है।

वहीं, हरियाणा, पंजाब, बिहार जैसे राज्यों की बात करें तो यहां भी बारिश, आंधी तूफान के आसार हैं। IMD ने जानकारी दी है कि पश्चिमी राजस्थान में आज और कल बारिश होगी. पूर्वी राजस्थान में 25 से 27 जुलाई के बीच बारिश क आसार हैं. इसके अलावा, बिहार में 27 से लेकर 29 जुलाई तक तेज बारिश होगी। पंजाब और हरियाणा में 27 से 29 जुलाई और यूपी में 28 व 29 जुलाई को बारिश होगी। इसके बाद इन राज्यों में बारिश की गतिविधियां और बढ़ेंगी।

वहीं निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) अनुसार सौराष्ट्र और कच्छ में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा और विदर्भ, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हरियाणा, उत्तरी पंजाब, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान दिल्ली, एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार आफत की बारिश हो रही है। महाराष्ट्र, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में तेज बारिश की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Jul 27, 2022 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें