---विज्ञापन---

देश

Aaj Ka Mausam: कई राज्यों में आज भी होगी बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam: दक्षिणी-पश्चिनमी मानसून अब लौटने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में है और यह कई राज्यों से अगले हफ्ते तक वापसी हो जाएगी। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस बीच बंगाल की खाड़ी के ऊपर निचले क्षोभमंडल में में एक नया चक्रवातीय दबाव के केंद्र बन रहा है। वहीं अरब सागर में भी […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Oct 16, 2022 06:44
Aaj Ka Mausam, Delhi-NCR Weather, Monsoon Update, Skymet Weather, Today Weather Update, Weather Alert, Weather Forecast, weather update today

Aaj Ka Mausam: दक्षिणी-पश्चिनमी मानसून अब लौटने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में है और यह कई राज्यों से अगले हफ्ते तक वापसी हो जाएगी। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस बीच बंगाल की खाड़ी के ऊपर निचले क्षोभमंडल में में एक नया चक्रवातीय दबाव के केंद्र बन रहा है।

वहीं अरब सागर में भी कर्नाटक और कोंकण तट के पास निचले क्षोभमंडल में एक नया चक्रवात का दबाव केंद्र बनता दिख रहा है। इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ की भी स्थिति बन रही है। इसके कारण देश के कई राज्यों में अगले हफ्ते में बारिश होने आसार हैं।

---विज्ञापन---

मौसम विभाग के मुताबिक इन परिस्थितियो में अगले हफ्ते झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बंगाल के गंगीय मैदान, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप, कोंकण, कर्नाटक, गोवा, केरल, लक्षद्वीप महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना में बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं।

इस बीच मौसम विभाग ने आज अगले दो दिनों तक उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, हरियाणा और पंजाब हल्की बारिश का अनुमान जताया है। एमआईडी के मुताबिक आज मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। ,

---विज्ञापन---

मौसम के इस बदले मिजाज को देख कर लग रहा है कि इस बार सर्दी का मौसम लंबा चलने वाला है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ों पर हिमपात शुरू हो चुका है। जिसके कारण आन वाले दिनों में तापमान और गिरावट देखने को मिलेगी। साथ ही देश में इस साल ठंड जल्द दस्तक देगी।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश होने की संभावना है। वहीं ओडिशा, छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश के आसार हैं।

First published on: Oct 16, 2022 06:44 AM

संबंधित खबरें