Viral Video: कर्नाटक के भाजपा सांसद एस मुनिस्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे एक महिला को बिंदी नहीं लगाने पर फटकारते नजर आ रहे हैं। मामला महिला दिवस (8 मार्च) का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में सांसद महिला से कहते हैं कि पहले बिंदी लगाओ। तुम्हारा पति जीवित है, है ना? आपको ज्ञान नहीं है?
कोलार के भाजपा सांसद एस मुनिस्वामी ने बुधवार को चन्नइहा मंदिर में महिला दिवस पर एक बाजार का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान यहां स्टॉल लगाने वाली एक महिला को बिना बिंदी के देख सांसद ने कहा कि अगर आपके पति अभी जीवित हैं, तो आप बिंदी क्यों नहीं लगाती हैं?
और पढ़िए – BJP On Opposition Allegation: ED-CBI के दुरुपयोग के आरोप पर BJP प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष को देगी जवाब
भाजपा सांसद ने और क्या कहा?
भाजपा सांसद ने महिला से कहा कि तुमने बिंदी क्यों नहीं लगाई? तुम्हें यहां दुकान लगाने की इजाजत किसने दी? पहले तुम बिंदी लगाओ, अरे… कोई इस महिला को एक बिंदी दो। तुम्हारे पति अभी जीवित हैं न? कोई कॉमनसेन्स नहीं है? बता दें कि बिंदी परंपरागत रूप से हिंदू विवाहित महिलाओं का एक श्रृंगार है। अब यह सभी उम्र की महिलाओं के बीच लोकप्रिय हो गया है, भले ही उनकी वैवाहिक स्थिति कुछ भी हो।
और पढ़िए – Telangana Politics: भाजपा नेता का CM केसीआर पर निशाना, कहा- सत्ता एक परिवार के हाथ में है
भाजपा नेता की टिप्पणी पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति
मुनिस्वामी की नाराजगी वाले वीडियो पर कांग्रेस नेता ने नाराजगी जताई है। कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा भारत को हिंदुत्व वाले ईरान में बदल देगा। भाजपा के अयातुल्लाओं के पास सड़कों पर गश्त करने वाली नैतिक पुलिस का अपना वर्जन होगा।