Telangana Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीके अरुणा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा है। अरुणा ने केसीआर पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में CM की पार्टी के खिलाफ खड़े होने वालों के खिलाफ पुलिस मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
डीके अरुणा ने दावा किया कि तेलंगाना में पूरी शक्ति एक परिवार के हाथों में है और वे (BRS) सोचते हैं कि सभी उनके जैसे हैं। अरुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता 10 मार्च को महिला आरक्षण विधेयक की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रही हैं और यहां तेलंगाना में हम महिलाओं के उत्पीड़न और लड़कियों की रैगिंग के खिलाफ धरना दे रहे हैं।
और पढ़िए – Jammu-Kashmir: डोडा स्टेडियम में फहराया 100 फुट ऊंचा तिरंगा, शहीद की पत्नी बोली- ‘सेना कभी सैनिकों के बलिदान को नहीं भूलती’
महिलाओं के खिलाफ अत्याचार को लेकर KCR पर कसा तंज
अरुणा ने सीएम केसीआर पर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के कथित मामलों पर चुप्पी बनाए रखने का आरोप लगाया। अरुणा ने केसीआर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, “सरकार कई अत्याचारों का सामना कर रही महिलाओं के कल्याण में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। सीएम एक शब्द भी नहीं बोलते हैं और न ही उन्हें आश्वासन देते हैं।”
तेलंगाना बीजेपी नेता ने कहा कि महिला आरक्षण बिल को लेकर जंतर-मंतर के बाहर धरना देने का फैसला सिर्फ चुनावी हथकंडा है और इससे ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, “यह सब केवल महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए है, जो कभी भी बीआरएस पार्टी में विश्वास नहीं करेंगे क्योंकि अधिकांश महिलाएं पीड़ित हैं, कानून और व्यवस्था बिगड़ गई है और बीआरएस शासन में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ गए हैं।”
और पढ़िए – BJP On Opposition Allegation: ED-CBI के दुरुपयोग के आरोप पर BJP प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष को देगी जवाब
भाजपा नेता रामचंदर राव ने भी साधा था निशाना
इससे पहले तेलंगाना के भाजपा नेता एन रामचंदर राव ने कहा था कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को अपनी बेटी के कविता की ओर से देश के लिए महिला आरक्षण विधेयक की मांग करने से पहले अपने राज्य में महिलाओं की रक्षा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘यह बेहद आश्चर्य की बात है कि कविता संसद में महिला आरक्षण विधेयक की बात करती हैं, जबकि उनके अपने पिता ने अपने पहले कार्यकाल में एक भी मंत्रालय किसी महिला को नहीं दिया। इस राज्य में एक महिला का सम्मान कैसे हो रहा है? महिला राज्यपाल को उनकी (बीआरएस) सरकार द्वारा अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है और वह (कविता) महिला आरक्षण की बात करती हैं।”