---विज्ञापन---

देश

असम के कोकराझार में हिंसा का तांडव, युवक की हत्या के बाद आगजनी; इंटरनेट भी बंद

पश्चिमी असम के कोकराझार जिले में एक युवक की हत्या के बाद हिंसा की स्थिति बनी हुई है और हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. इस घटना के बाद भड़की हिंसा में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मृतकों की पहचान सुनील मुर्मू और सिखना ज्वह्वलाओ बिस्मित के रूप में हुई है.

Author Edited By : Versha Singh
Updated: Jan 20, 2026 15:53
फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

पश्चिमी असम के कोकराझार जिले में एक युवक की हत्या के बाद हिंसा की स्थिति बनी हुई है और हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. इस घटना के बाद भड़की हिंसा में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मृतकों की पहचान सुनील मुर्मू और सिखना ज्वह्वलाओ बिस्मित के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार 19 जनवरी को गौर नगर इलाके में एक सड़क हादसे के बाद दो समूहों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद हिंसा झड़प में बदल गई. आरोप है कि उग्र भीड़ ने सिखना ज्वह्वालाओ बिस्मित की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह स्थान करीगांव पुलिस चौकी से महज 1 से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सिखना, स्थानीय ठेकेदार बरोंडा बसुमतारी के दामाद थे, जो क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य से जुड़े हैं.

---विज्ञापन---

पुलिस ने 29 लोगों को लिया हिरासत में…

असम में बिगड़ती हालात को देखते हुए कई इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हालात पर नजर बना कर रखी है. पुलिस ने अब तक हत्या और हिंसा के मामलों में 29 लोगों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है.

दुकानों में तोड़-फोड़, हिंसा आगजनी

हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने दो अस्थायी बिरसा कमांडो फोर्स कैंपों को आग लगा दी. इसके अलावा सिदु कान्हू भवन में तोड़फोड़ की गई और कई दुकानों को भी आग लगा दी गई. मौके पर एक स्कॉर्पियो वाहन को भी जला दिया गया. इस हिंसा में युगिराज ब्रह्मा और प्रभात ब्रह्मा समेत कई लोग घायल हुए हैं.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 20, 2026 03:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.