Manipur Violence: मणिपुर की राजधानी इंफाल में सोमवार को पूर्वी जिले में फिर से हिंसा भड़क गई। ताजा जानकारी के मुताबिक भीड़ ने कई घरों में आग लगा दी, जिसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। स्थिति को नियंत्रित में करने के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों को फिर से तैनात किया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारतीय सेना की ओर से बताया गया है कि मणिपुर के बाहरी इलाके में आज सुबह (सोमवार) संघर्ष के इनपुट पर कार्रवाई करते हुए सेना और असम राइफल्स ने अभियान चलाया। स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। मौके से तीन संदिग्धों को पकड़ा गया। उनके पास से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं।
Responding to inputs of likely clash on the outskirts of Imphal, Manipur today morning, Army & Assam Rifles columns moved in time & situation was brought under control. 3 suspects were apprehended & 2 weapons have been recovered. The situation is peaceful: Indian Army pic.twitter.com/UkySOGY7Bj
— ANI (@ANI) May 22, 2023
---विज्ञापन---
सरकार ने फिर बढ़ाई कर्फ्यू की समय सीमा
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आगजनी के बाद, राज्य सरकार ने कर्फ्यू में ढील को कम कर दिया है। अब सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ढील रहेगी। इससे पहले सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई थी।
और पढ़िए – PM Modi in Australia: पापुआ न्यू गिनी के बाद सिडनी पहुंचे PM मोदी; ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथली अल्बनीस से इन मुद्दों पर होगी चर्चा
अधिकारियों ने घरों और परिसरों में आगजनी जैसी घटनाओं का हवाला देते हुए इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध को पांच और दिनों के लिए बढ़ा दिया। सरकारी आदेश में कहा गया है, ऐसी आशंका है कि असामाजिक तत्व जनता के जुनून को भड़काने वाली फोटो, मैसेज और वीडियो संदेशों को फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो राज्य में कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर हो सकता है।
झड़प के बाद घरों में लगा दी आग
बताया गया है कि इंफाल पूर्वी जिले के न्यू चेकॉन बाजार में सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे जगह को लेकर हंगामा हो गया। इसके बाद झड़पें हुईं और दोपहर करीब 2 बजे भीड़ ने कुछ घरों में आग लगा दी। पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मणिपुर में हफ्तों से जारी हिंसा में मरने वालों की आधिकारिक संख्या अब 74 हो गई है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Edited By