---विज्ञापन---

देश

फ्लाइट में पैसेंजर की मौत, इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई; वाराणसी से मुंबई जा रहा था विमान

Emergency Landing of Flight: मध्य प्रदेश के भोपाल में आज एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई। फ्लाइट मुंबई जा रही थी, लेकिन पैसेंजर की मौत हो गई। मामले में अभी आगे की कार्रवाई जारी है। मौत होने के कारण अभी अज्ञात हैं।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Aug 15, 2024 13:44
Emergency Landing OF Akasa Airlines
Emergency Landing OF Akasa Airlines

Varanasi Mumbai Flight Emergency Landing: पैसेंजर की मौत हो गई और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई। मध्य प्रदेश के भोपाल में लैंडिंग कराई गई। पैसेंजर के शव को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि पैसेंजर की मौत होने का कारण अज्ञात है, लेकिन क्रू का कहना है कि उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई थी। लैंडिंग कराने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दें कि फ्लाइट अकासा एयरलाइन की थी, जो वाराणसी से मुंबई जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। एयरपोर्ट स्टाफ अपनी कार्रवाई करने में जुटा है। पैसेजर के परिजनों को सूचना दे दी गई है। विमान को भी एयरपोर्ट पर ही रोका गया है। एयरलाइन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मामले को लेकर पायलट, क्रू और पैसेंजरों से पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई जारी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:सांस उखड़ रही है, प्लीज बचा लीजिए और…नर्सों की एक गलती, बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की दर्दनाक मौत

डोमेस्टिक फ्लाइट को एक बजे लैंड होना था

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अकासा एयरलाइन की फ्लाइट 1492 डोमेस्टिक फ्लाइट थी। इस फ्लाइट ने आज सुबह 9:50 बजे उत्तर प्रदेश के वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। फ्लाइट को 12:50 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करना था, लेकिन अचानक एक पैसेंजर की तबियत खराब हो गई। क्रू मेंबर्स ने उन्हें फर्स्ट ऐड दिया, लेकिन तबियत में सुधार नहीं होने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया।

---विज्ञापन---

पायलट ने भोपाल एयरपोर्ट के ATC से संपर्क किया और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई, लेकिन तब तक पैसेंजर दम तोड़ चुका था। एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने पैसेंजर की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम दशरथ गिरी है, जो इलाज के लिए जा रहे थे, लेकिन बीच में ही हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:हिजाब पहने बिना कार चला रही मुस्लिम महिला को गोली मारी, इस देश की पुलिस ने ही अंजाम दी वारदात

खबर अपडेट की जाएगी…

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Aug 15, 2024 12:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें