Vaishno Devi Assembly Seat : भाजपा ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 29 नाम हैं। इससे पहले सोमवार को पार्टी ने कुल 44 प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी कर दी थी लेकिन थोड़ी ही देर बाद इसे वापस ले लिया था। इस लिस्ट में वैष्णो देवी विधानसभा सीट से भगवा दल ने रोहित दुबे को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन, आज जब नई लिस्ट जारी हुई तो बड़ा और अकेला बदलाव ये रहा कि वैष्णो देवी सीट से प्रत्याशी का नाम अब रोहित दुबे नहीं बल्कि बलदेव राज शर्मा हो चुका है। एक सीट पर इस छोटे से बदलाव ने कई बड़े सवाल उठाने का काम किया है। आइए समझते हैं भाजपा के इस कदम के पीछे क्या कारण हो सकते हैं।
BJP has changed only one candidate in the revised list from the original list of 44 candidates declared for J&K yesterday (and withdrawn later). The Vaishno Devi candidate changed
---विज्ञापन---BJP has declared total 45 candidates now. It will fight only 15 out of 24 seats in the first phase
— Aman Sharma (@AmanKayamHai_) August 27, 2024
---विज्ञापन---
नई लिस्ट में किया सिर्फ एक बदलाव
अपनी शुरुआती लिस्ट को वापस लेने के बाद भाजपा ने 15 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है उनके लिए उम्मीदवारों के नाम थे। जम्मू में मजबूत भाजपा कश्मीर घाटी की कई सीटों पर भी चुनाव लड़ रही है। इसके बाद दूसरी लिस्ट भी सोमवार को ही आ गई थी जिसमें सिर्फ एक उम्मीदवार का नाम था। अब मंगलवार को 29 प्रत्याशियों वाली तीसरी लिस्ट आई है। बात करें बदलाव की तो वैष्णो देवी सीट पर भाजपा ने उम्मीदवार को बदला है। राजनीति के जानकारों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अयोध्या और उत्तराखंड में बद्रीनाथ में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। हिंदुत्ववादी एजेंडे वाली भाजपा वैष्णो देवी में ऐसी स्थिति नहीं बनने देना चाहती।
ये भी पढ़ें: आतंकी हमले में पिता-चाचा की मौत…शगुन परिहार कौन? जिन्हें BJP ने बनाया प्रत्याशी
अयोध्या और बद्रीनाथ दोनों जगह हारे
इस साल हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश की फैजाबाद सीट से हार का सामना करना पड़ा था। इसी संसदीय क्षेत्र में अयोध्या आता है जहां भाजपा ने भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया था। यहां से भाजपा को जीत की पूरी उम्मीद थी लेकिन परिणाम कांग्रेस के पक्ष में रहे थे। भगवा दल के लल्लू सिंह को कांग्रेस के अवधेश प्रसाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, उत्तराखंड में हुए उपचुनाव में बद्रीनाथ सीट पर भी भाजपा को हार मिली थी। यहां से कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला जीते थे। उनके सामने विधायक और मंत्री रह चुके भाजपा के राजेंद्र सिंह भंडारी थे जिन्हें 5224 वोट से हार का सामना करना पड़ा था। हिंदुओं के लिए अयोध्या और बद्रीनाथ दोनों ही धार्मिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण हैं।
Big Breaking 🚨
Ayodhya in Uttar Pradesh was just the beginning, now Congress party registers stunning victory in Badrinath of Uttarakhand
Congress has registered impressive victory in Badrinath assembly By elections. pic.twitter.com/HC3yXHibQ1
— Anshuman Sail Nehru (@AnshumanSail) July 13, 2024
ये भी पढ़ें: बड़े नाम गायब, गलत टिकट या कुछ और कारण; क्यों BJP ने पहली लिस्ट वापस ले ली?
ये भी पढ़ें: BJP की पहली लिस्ट से दोनों पूर्व डिप्टी सीएम के नाम हुए गायब; क्यों नहीं दिया टिकट?