---विज्ञापन---

देश

अमित शाह से मिले सपा के 3 बागी विधायक, अखिलेश बोले-जो अपने दर से दगा करता है…

समाजवादी पार्टी (सपा) के 3 बागी विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में सपा से बगावत कर भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया था।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 1, 2025 20:34
Rebel SP MLAs met Home Minister Amit Shah in Delhi

उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (2027) को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के बागी विधायक पूरी तरह से बीजेपी के शरण में चले गए हैं। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी से बगावत करके भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने वाले 3 विधायकों ने मंगलवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक अभय सिंह के साथ राकेश सिंह और विनोद चतुर्वेदी ने अमित शाह से मुलाकात की है। इस दौरान भाजपा के राज्यसभा सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहे। दरअसल फरवरी 2024 मे हुए राज्यसभा चुनाव में इन लोगो ने भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ को वोट किया था।

भाजपा में शामिल होने के कयास

माना जा रहा है की औपचारिक तौर पर ये तीनों विधायक बीजेपी मे शामिल होंगे। योगी मंत्रिमंडल विस्तार से पहले गृहमंत्री अमित शाह से हुई इन बागी विधायकों की मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है। अभय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अमित शाह से आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया। कहा जा रहा है कि सपा से बगावत करने के बाद से ही ये विधायक भविष्य की राजनीति को लेकर चिंतित हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इन विधायकों ने भाजपा का समर्थन किया था। हालांकि, विधायकों के भगवा ब्रिगेड में आने के बाद भी भाजपा को लोकसभा चुनाव में फायदा नहीं हुआ था।

---विज्ञापन---

अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया

वहीं, इस मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘जो अपने दर से दगा करता है, वो दर-दर भटकता है।’

योगी मंत्रीमंडल का जल्द हो सकता है विस्तार

माना जा रहा है कि यूपी बीजेपी अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद जल्द ही योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। जिसके चलते बागी विधायकों की गृह मंत्री के साथ मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है। तीनों विधायकों ने गृह मंत्री शाह से मुलाकात करके अपनी राजनीतिक सुरक्षा से जुड़ी परेशानियों के बारे में उन्हें अवगत कराया है। इसके साथ ही इन बागी विधायकों की 2027 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी शुरू हो गई है।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 01, 2025 07:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें