उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (2027) को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के बागी विधायक पूरी तरह से बीजेपी के शरण में चले गए हैं। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी से बगावत करके भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने वाले 3 विधायकों ने मंगलवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक अभय सिंह के साथ राकेश सिंह और विनोद चतुर्वेदी ने अमित शाह से मुलाकात की है। इस दौरान भाजपा के राज्यसभा सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहे। दरअसल फरवरी 2024 मे हुए राज्यसभा चुनाव में इन लोगो ने भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ को वोट किया था।
भाजपा में शामिल होने के कयास
माना जा रहा है की औपचारिक तौर पर ये तीनों विधायक बीजेपी मे शामिल होंगे। योगी मंत्रिमंडल विस्तार से पहले गृहमंत्री अमित शाह से हुई इन बागी विधायकों की मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है। अभय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अमित शाह से आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया। कहा जा रहा है कि सपा से बगावत करने के बाद से ही ये विधायक भविष्य की राजनीति को लेकर चिंतित हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इन विधायकों ने भाजपा का समर्थन किया था। हालांकि, विधायकों के भगवा ब्रिगेड में आने के बाद भी भाजपा को लोकसभा चुनाव में फायदा नहीं हुआ था।
अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, इस मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘जो अपने दर से दगा करता है, वो दर-दर भटकता है।’
जो अपने दर से दगा करता है, वो दर-दर भटकता है।
---विज्ञापन---— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 1, 2025
योगी मंत्रीमंडल का जल्द हो सकता है विस्तार
माना जा रहा है कि यूपी बीजेपी अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद जल्द ही योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। जिसके चलते बागी विधायकों की गृह मंत्री के साथ मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है। तीनों विधायकों ने गृह मंत्री शाह से मुलाकात करके अपनी राजनीतिक सुरक्षा से जुड़ी परेशानियों के बारे में उन्हें अवगत कराया है। इसके साथ ही इन बागी विधायकों की 2027 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी शुरू हो गई है।