---विज्ञापन---

देश

यूपी में मिला जैकपॉट! स्वतंत्रता सेनानी की जमीन के नीचे तेल का भंडार, ONGC ने लगाई मुहर

देश के सबसे बड़े सूबे में तेल का भंडार मिलने की खबर के बाद सभी की नजरें यूपी के बलिया पर टिकी हैं। वहीं अब ONGC ने भी इन खबरों पर मुहर लगा दी है। ONGC का कहना है कि बलिया से प्रयागराज तक कच्चे तेल का भंडार मिलने की संभावना है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 31, 2025 09:06
Uttar Pradesh Ballia Oil reserves

देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश पिछले कई दिनों से चर्चा में है। यूपी में तेल का भंडार मिलने की खबरें आ रही थी। वहीं अब ONGC ने इन खबरों पर मुहर लगा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे की जमीन के नीचे भारी मात्रा में तेल का भंडार मिला है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने इस खोज की पुष्टि कर दी है। यह जमीन यूपी के बलिया में है।

3 महीने से चल रहा है सर्वे

बलिया के सागरपाली गांव में गंगा नदी बेसिन के आसपास पिछले 3 महीने से सर्वे चल रहा था। जमीन के नीचे लगभग 3,000 फीट की गहराई पर तेल का भंडार मिला है। ताजा जानकारी के मुताबिक सागरपाली गांव से प्रयागराज के फाफामऊ तक लगभग 300 किलोमीटर के क्षेत्रफल में यह कच्चा तेल मौजूद है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- जेल में मुस्कान-साहिल ने जेलर के आगे घुटने टेके, कैदियों को मिली वार्निंग

चित्तू पांडे की जमीन से निकला तेल

ONGC काफी समय से इस इलाके में कच्चे तेल की खोज कर रही थी। इसके लिए कंपनी ने कई स्थानीय किसानों से जमीन लीज पर ली थी। इस लिस्ट में चित्तू पांडे का नाम भी शामिल है। उनके परिवार से साढ़े छह एकड़ तक की जमीन लीज पर ली गई है। इसके लिए ONGC हर साल चित्तू पांडे के परिवार को 10 लाख रुपए किराया देगी।

कैसे हुई खुदाई?

ONGC के अधिकारियों की मानें तो तेल का भंडार खोजने के लिए कंपनी ने 3000 फीट गहरी खुदाई की, जिसमें रोज 25,000 लीटर पानी का इस्तेमाल होता था। यह खुदाई अप्रैल तक पूरी होने की उम्मीद है। कंपनी 300 किलोमीटर के क्षेत्रफल में खुदाई करेगी। यह प्रोजेक्ट बलिया से फाफामऊ तक होगा। वहीं तेल का भंडार मिलने से बड़ी संख्या में किसानों को फायदा होने वाला है।

किसानों को होगा फायदा

चित्तू पांडे के वंशज नीत पांडे का कहना है कि ONGC ने 10 लाख रुपए की सालाना डील पर उनकी जमीन 3 साल के लिए लीज पर ली है। बाद में इसे एक साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है। अगर इस इलाके में सचमुच तेल का भंडार मिलता है, तो आसपास की जमीनें काफी महंगी हो जाएंगी, जिससे स्थानीय किसानों को ही फायदा होगा।

प्रयागराज तक होगी खुदाई

बता दें कि अप्रैल 2021 तक भारत के पास 587.335 मिलियन मिट्रीक टन कच्चे तेल का भंडार था। इनमें से ज्यादातर ऑयल रिजर्व पश्चिमी तट, गुजरात और असम में है। वहीं अब बलिया में तेल मिलने से न सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि देश को भी काफी फायदा होगा।

यह भी पढ़ें- ईद-उल-फितर आज, दिल्ली-जयपुर और मुंबई में कितने बजे अदा की जाएगी नमाज? जानें बड़े शहरों की टाइमिंग

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 31, 2025 09:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें