US Venezuela Tension: निकोलस मादुरो को आज मैनहट्टन की फेडरल कोर्ट में पेश किया जाएगा. मादुरो पर अमेरिका ने नार्को टेररिज्म और अमेरिका में कोकीन की तस्करी करने के आरोप लगाए हैं. इन्हीं आरोपों के तहत मादुरो को पेश किया जाएगा. मादुरो ने अपने लिए वकील भी हायर कर लिया है और अपना बचाव करते हुए दलील भी दी है, वहीं अमेरिका ने भी दलील का जवाब तय कर लिया है.
वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति को धमकी
बता दें कि वेनेजुएला पर अमेरिका के हमले और राष्ट्रपति मादुरो को बंधक बनाने के बाद उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को सुप्रीम कोर्ट ने देश की अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया है, लेकिन अब वे भी अमेरिका के निशाने पर आ गइ हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने डेल्सी को सीधी धमकी दी है कि अगर उन्होंने अमेरिकी की शर्तें नहीं मानी तो उन्हें मादुरो से ज्यादा भारी कीमत चुकानी होगी. मादुरो से ज्यादा भयानक अंजाम भुगतना होगा.
3 जनवरी को वेनेजुएला पर हुआ हमला
बता दें कि अमेरिका ने वेनेजुएला को कई दिन से कैरेबियन सागर में घेरा हुआ था, फिर अचानक 3 जनवरी को अलसुबह वेनेजुएला के खिलाफ ऑपरेशन एबसॉल्यूट रिजॉल्व चलाया. इसके तहत अमेरिका के करीब 150 फाइटर जेट वेनेजुएला में घुसे और सैन्य ठिकानों पर हमला किया. साथ ही सेना के जवान राजधानी काराकास में राष्ट्रपति मादुरो के सरकारी आवास में घुसकर उन्हें उनकी पत्नी समेत बंधक बनाकर अमेरिका ले गए.