---विज्ञापन---

देश

US Strikes Venezuela: US के वेनेजुएला चलाने के दावे पर चीन ने जताई नाराजगी, कहा- कोई देश विश्व पुलिस नहीं

US Attacks Venezuela: वेनेजुएला पर हमला करके अमेरिकी सेना ने वहां के राष्ट्रपति मादुरो को बंधक बना लिया और अपने साथ न्यूयॉर्क ले आई. मादुरो और उनकी पत्नी को न्यूयॉर्क में डिटेंशन सेंटर में रखा गया है और मैनहट्टन की फेडरल कोर्ट में उनके खिलाफ केस चलाया जाएगा.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 5, 2026 21:40
US Strikes Venezuela LIVE Updates
अमेरिका ने वेनेजुएला से ड्रग स्मगलिंग नेटवर्क को खत्म करने का संकल्प लिया है.

US Venezuela Tension: निकोलस मादुरो को आज मैनहट्टन की फेडरल कोर्ट में पेश किया जाएगा. मादुरो पर अमेरिका ने नार्को टेररिज्म और अमेरिका में कोकीन की तस्करी करने के आरोप लगाए हैं. इन्हीं आरोपों के तहत मादुरो को पेश किया जाएगा. मादुरो ने अपने लिए वकील भी हायर कर लिया है और अपना बचाव करते हुए दलील भी दी है, वहीं अमेरिका ने भी दलील का जवाब तय कर लिया है.

वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति को धमकी

बता दें कि वेनेजुएला पर अमेरिका के हमले और राष्ट्रपति मादुरो को बंधक बनाने के बाद उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को सुप्रीम कोर्ट ने देश की अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया है, लेकिन अब वे भी अमेरिका के निशाने पर आ गइ हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने डेल्सी को सीधी धमकी दी है कि अगर उन्होंने अमेरिकी की शर्तें नहीं मानी तो उन्हें मादुरो से ज्यादा भारी कीमत चुकानी होगी. मादुरो से ज्यादा भयानक अंजाम भुगतना होगा.

---विज्ञापन---

3 जनवरी को वेनेजुएला पर हुआ हमला

बता दें कि अमेरिका ने वेनेजुएला को कई दिन से कैरेबियन सागर में घेरा हुआ था, फिर अचानक 3 जनवरी को अलसुबह वेनेजुएला के खिलाफ ऑपरेशन एबसॉल्यूट रिजॉल्व चलाया. इसके तहत अमेरिका के करीब 150 फाइटर जेट वेनेजुएला में घुसे और सैन्य ठिकानों पर हमला किया. साथ ही सेना के जवान राजधानी काराकास में राष्ट्रपति मादुरो के सरकारी आवास में घुसकर उन्हें उनकी पत्नी समेत बंधक बनाकर अमेरिका ले गए.

---विज्ञापन---
19:54 (IST) 5 Jan 2026
US Strikes Venezuela LIVE Updates: ट्रम्प की धमकी के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति ने 'हथियार उठाने' की कसम खाई

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों का सामना करने के लिए 'हथियार उठाएंगे'. ट्रंप ने वीकेंड पर पड़ोसी वेनेजुएला के नेता को एक मिलिट्री हमले में पकड़ लिया था.

पेट्रो, जो महीनों से ट्रंप के अपमान और धमकियों का निशाना बन रहे हैं, ने X पर कहा: 'मैंने कसम खाई थी कि मैं फिर कभी हथियार नहीं उठाऊंगा. लेकिन अपनी मातृभूमि के लिए मैं फिर से हथियार उठाऊंगा.'

ट्रंप ने वीकेंड पर कहा था कि पेट्रो को 'अपनी खैर मनानी चाहिए' और कोलंबिया के पहले वामपंथी नेता को 'एक बीमार आदमी बताया जो कोकीन बनाना और उसे अमेरिका को बेचना पसंद करता है.'

19:49 (IST) 5 Jan 2026
US Strikes Venezuela LIVE Updates: निकोलस मादुरो की कोर्ट में पेशी कब है?

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी दोपहर (EST) में एक जज के सामने एक छोटी, लेकिन जरूरी, कानूनी कार्यवाही के लिए पेश होंगे, जिससे इस बात पर एक लंबी कानूनी लड़ाई शुरू होने की संभावना है कि क्या उन पर US में मुकदमा चलाया जा सकता है.

19:47 (IST) 5 Jan 2026
US Strikes Venezuela LIVE Updates: मैनहट्टन कोर्टहाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है

मैनहट्टन कोर्टहाउस के आस-पास एक्स्ट्रा सिक्योरिटी इंतजाम किए गए हैं. वर्थ स्ट्रीट पर, मेन गेट के आस-पास कई ब्लॉक तक सड़क के दोनों ओर साइकिल-रैक स्टाइल के बैरिकेड लगाए गए हैं. न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारियों को भी एरिया में पेट्रोलिंग के लिए मार्क की गई गाड़ियों में तैनात किया गया है.

19:45 (IST) 5 Jan 2026
US Strikes Venezuela LIVE Updates: निकोलस मादुरो मामले में जज कौन है?

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, निकोलस मादुरो का मामला 92 साल के फेडरल जज एल्विन के. हेलरस्टीन को सौंपा गया है, जिन्हें 1998 में राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने नॉमिनेट और कन्फर्म किया था.

हेलरस्टीन, जो 2011 से न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में सीनियर जज हैं, उन्होंने 11 सितंबर, 2001 के आतंकवादी हमलों से जुड़े मामलों के साथ-साथ आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अन्य मामलों की भी सुनवाई की है.

18:34 (IST) 5 Jan 2026
US Strikes Venezuela LIVE Updates: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- ट्रंप दुनिया को डराने की कोशिश कर रहे हैं

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'आज वेनेज़ुएला की जो हालत है, ये दुनिया के लिए अच्छा नहीं है और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप पूरी दुनिया को डराने की कोशिश कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'ख़ासकर मैं ये कहूंगा कि अपने क्षेत्र को बढ़ाना और क्षेत्र को बढ़ाकर अपनी छाप रखने की कोशिश जो व्यक्ति करता है, वो बहुत दिन टिकता नहीं है.'

18:25 (IST) 5 Jan 2026
US Strikes Venezuela LIVE Updates: मादुरो न्यूयॉर्क की अदालत पहुंचे

निकोलस मादुरो सोमवार को मैनहट्टन स्थित एक संघीय अदालत में पेशी के लिए पहुंचे.

17:41 (IST) 5 Jan 2026
US Strikes Venezuela LIVE Updates: US के वेनेजुएला चलाने के दावे पर चीन ने जताई नाराजगी, कहा- कोई देश विश्व पुलिस नहीं

चीन ने अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो के खिलाफ सैन्य कार्रवाई और वेनेजुएला को चलाने के दावे पर नाराजगी जताई है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आज कहा कि हम यह नहीं मानते कि दुनिया का कोई देश विश्व पुलिस की भूमिका निभा सकता है, न ही किसी देश को खुद को अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश घोषित करने का अधिकार है.

17:34 (IST) 5 Jan 2026
US Strikes Venezuela LIVE Updates: जर्मनी ने अमेरिका से मांगा वेनेजुएला पर एक्शन का स्पष्टीकरण

सोमवार को जर्मनी सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका को वेनेजुएला में अपने एक्शन का विश्व के सामने स्पष्टीकरण देना होगा. सोमवार को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में सरकार के प्रवक्ता ने कहा, 'अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह स्पष्ट करना होगा कि पिछले कुछ दिनों में हमने जो कार्रवाई देखी है, उसका मूल्यांकन किस आधार पर किया जाना चाहिए, और यह अभी तक नहीं हुआ है.'

16:50 (IST) 5 Jan 2026
US Strikes Venezuela LIVE Updates: वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले का भारत के शेयर बाजार पर क्या पड़ा प्रभाव?

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार को गिराने के लिए वेनेजुएला पर किए गए अमेरिकी हमले ने भारत के लिए एक तरह की दुविधा पैदा कर दी है. शेयर बाजार के लिए तो स्थिति तटस्थ है, लेकिन सरकारी तेल उत्पादक कंपनियों को अरबों डॉलर का अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना है.

14:37 (IST) 5 Jan 2026
US Strikes Venezuela LIVE Updates: यूरोपीय संघ ने दिया अमेरिका को समर्थन

यूरोपीय संघ वेनेजुएला में अमेरिकी हस्तक्षेप का समर्थन करता है और वेनेजुएला के अधिकारियों से सभी राजनीतिक कैदियों को तुरंत रिहा करने" का आग्रह करता है.

14:27 (IST) 5 Jan 2026
US Strikes Venezuela LIVE Updates: कोलंबिया के खिलाफ मिलिट्री एक्शन की धमकी

कोलंबिया ने वेनेजुएला पर अमेरिका के हमले के खिलाफ UNSC से आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया. इस खिलाफत से बौखलाए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कोलंबिया के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन चलाने की धमकी दी. उन्होंने कोलंबिया के नेताओं पर अमेरिका में नशे की तस्करी के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया और राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो का नाम लेते हुए कहा कि कोलंबिया भी बहुत बीमार है, एक बीमार आदमी इसे चला रहा है, जिसे कोकीन बनाना और उसे अमेरिका में बेचना पसंद है और वह ज्यादात वक्त तक ऐसा नहीं कर पाएगा. कोलंबिया की बीमारी का इलाज भी अमेरिका कर सकता है.

13:55 (IST) 5 Jan 2026
US Strikes Venezuela LIVE Updates: मादुरो को बचाने में क्यूबा के 32 सैनिकों की गई जान

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को बचाते हुए क्यूबा के 32 सैनिकों की जान चली गई है. जब वेनेजुएला पर अमेरिका ने हमला किया, तब क्यूबा के सैनिक राष्ट्रपति के घर में तैनात थे. जवानों ने अमेरिकी सैनिकों को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वे मारे गए. वेनेजुएला की मांग पर ही क्यूबा ने अपने सैनिक भेजे थे.

13:28 (IST) 5 Jan 2026
US Strikes Venezuela LIVE Updates: वेनेजुएला मामले पर आज UNSC की आपात बैठक

वेनेजुएला के मामले पर आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक होगी. कोलंबिया के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बैठक बुलाई है. अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में किए गए सैन्य एक्शन और मादुरो की गिरफ्तारी इस बैठक का मुख्य एजेंडा है. अमेरिका की कार्रवाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव Antonio Guteress ने गहरी चिंता जताई है. साथ ही दुनिया के कई देशों ने कार्रवाई को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन माना है. बैठक आज सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे सोमालिया की अध्यक्षता में होगी.

13:08 (IST) 5 Jan 2026
US Strikes Venezuela LIVE Updates: मादुरो को आज फेडरल कोर्ट में पेश किया जाएगा

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को आज अमेरिका के स्थानीय समयानुसार करीब 12 बजे मैनहट्टन की फेडरल कोर्ट में पेश किया जाएगा. मादुरो ने अपने वकील के जरिए दलील दी है कि वे एक संप्रभु देश के राष्ट्रपति हैं और अमेरिकी कानून उन पर लागू नहीं होते है, इसलिए उन पर केस नहीं चलाया जा सकता. लेकिन अमेरिका ने इसका जवाब तैयार किया है कि उनका चुनाव ही अवैध था और अमेरिका ने उन्हें कभी राष्ट्रपति माना ही नहीं. लिहाजा उन पर केस चलेगा.

First published on: Jan 05, 2026 01:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.