---विज्ञापन---

UPSC Success Story: सेलेक्शन के मामले में इस शहर ने यूपी-बिहार को भी पछाड़ा, हर साल देता है सबसे ज्यादा IAS-IPS

UPSC Success Story City with Highest Number of IAS-IPS: देश के हर कोने से लोग सिविल सेवा परीक्षा में बैठते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि UPSC में सबसे ज्यादा सेलेक्शन किस शहर से होते हैं? आइए देखते हैं टॉप 4 शहरों की लिस्ट...

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Nov 29, 2024 11:45
Share :
UPSC Factory Hightest Number of IAS-IPS

UPSC Success Story City with Highest Number of IAS-IPS: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में गिना जाता है। हर साल लाखों की संख्या में लोग UPSC की परीक्षा देते हैं, लेकिन कामयाबी कुछ चुनिंदा लोगों के ही हाथ लगती है। IAS और IPS की सफलता की अनगिनत कहानी आपने कई बार सुनी होगी, मगर क्या आप जानते हैं कि देश का कौन सा शहर सबसे ज्यादा IAS देता है। जी हां, न सिर्फ IAS बल्कि IPS और IRS जैसे अफसरों की फेहरिस्त में भी एक शहर टॉप पर है।

सबसे ज्यादा IAS-IPS देने वाला शहर

UPSC में सबसे ज्यादा सिविल सर्वेंट देने के मामले में यूपी और बिहार टॉप पर हैं। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे ज्यादा सिविल सर्वेंट देने वाला शहर यूपी या बिहार में नहीं है। देश की राजधानी दिल्ली से हर साल सबसे अधिक IAS-IPS निकलते हैं। दिल्ली के मुखर्जी नगर को UPSC का हब कहा जाता है। यहां UPSC के सभी बड़े इंस्टीट्यूट मौजूद हैं। यही वजह है कि देश-विदेश से लाखों की तादाद में लोग UPSC की तैयारी करने के लिए मुखर्जी नगर आते हैं। UPSC में सबसे ज्यादा सेलेक्शन यहीं से होते हैं और इसे UPSC की फैक्ट्री कहा जाता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IAS टीना डाबी की टीचर कौन? जिनके स्टूडेंट्स UPSC में पाते हैं टॉप रैंक? रिया भी ले चुकीं कोचिंग

यूपी में UPSC की फैक्ट्री

दिल्ली के बाद UPSC में सबसे ज्यादा कामयाब होने वाले लोग यूपी और बिहार से आते हैं। जी हां, मुखर्जी नगर के बाद संगम नगरी प्रयागराज को UPSC का हब कहा जाता है। UPSC के अलावा यहां UPPSC वाले अभ्यार्थियों का भी जमावड़ा लगा रहता है।

---विज्ञापन---

यूपी-बिहार की राजधानी भी पीछे नहीं

UPSC में कामयाबी का मंत्र देने वाले शहरों की फेहरिस्त में यूपी-बिहार की राजधानी का नाम भी टॉप 5 में शामिल है। जी हां, लखनऊ और पटना में भी UPSC के कई संस्थान खुलने लगे हैं। ऐसे में UPSC की तैयारी करने वाले ढेरों अभ्यार्थी इन शहरों का रुख करते हैं।

किस राज्य को मिला UPSC की फैक्ट्री का टैग?

राज्यों के आधार पर सबसे ज्यादा IAS-IPS उत्तर प्रदेश और बिहार से आते हैं। इस लिस्ट में राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और पंजाब का नाम शामिल है।

राज्य UPSC पास करने वाले अभ्यार्थी (%)
उत्तर प्रदेश 20-25 %
बिहार 15-18 %
राजस्थान 5-8 %
तमिलनाडु 5-7 %
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना 5-6 %
महाराष्ट्र 4-5 %
पंजाब 3-5 %

यह भी पढ़ें- देश की इस IIT से पढ़ने वाले छात्रों को मिल रही सबसे ज्यादा नौकरी, 219 वें नंबर पर है दिल्ली यूनिवर्सिटी

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Nov 29, 2024 11:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें